रांची: दशम फॉल थाना क्षेत्र के नवाडीह कटिंग एनएच के पास अनिल महतो की हत्या कर शव फेंकने के मामले का रांची पुलिस ने खुलासा कर लिया है. अपराधियों ने बाइक लूटने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया है. मामले में पुलिस ने तमाड़ निवासी शिव चरण मुंडा और अड़की के रवि सिंह मुंडा को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: Murder In Ranchi: रांची के बेड़ो में युवक की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
एक बाइक के लिए कर दी दोस्त की हत्या: इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि आरोपी शिव चरण और अनिल के बीच दोस्ती थी. दोनों ही डोरंडा इलाके में किराए का मकान लेकर रहते थे, दोनों मजदूरी का काम किया करते थे. अनिल ने हाल के दिनों में एक बाइक खरीदी थी. उस बाइक पर आरोपी शिव चरण की नजर थी. उसने बाइक लूटने का प्लान बनाया. बीते 27 जनवरी को आरोपी शिव चरण अपने दोस्त अनिल को तमाड़ मेला दिखाने के लिए ले गया. इस दौरान उसने एक बेंत भी खरीदी. उस बेंत को उसने पेड़ के पीछे पहले ही छिपाकर रख दिया. जिसके बाद मेला देखकर लौटने के दौरान नवाडीह के पास अनिल से बाइक रुकवायी और पेड़ के पीछे झाड़ियों में छिपाए हुए बेंत को निकाला. फिर उसी बेंत से मारकर आरोपी ने अनिल की हत्या कर दी.
आरोपी भेजे गए जेल: अनिल की हत्या करने के बाद शिव चरण उसकी बाइक लेकर फरार हो गया. घटना को अंजाम देकर शिव चरण डोरंडा अपने घर आ गया. जिसके बाद उसने अनिल की बाइक को 13 हजार रुपए में रवि मुंडा को बेच दी. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस उन्हें जेल भेज दिया.