रांची: राजधानी रांची के ग्रामीण इलाकों से बाइक चुराने वाले बड़े गिरोह का खुलासा पुलिस ने किया गया है. बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उनकी निशानदेही पर अब तक चोरी किए गए 20 बाइक को बरामद कर चुकी है. पिछले 5 सालों के दौरान यह पहली बार है जब रांची पुलिस के द्वारा 20 से ज्यादा चोरी की गई बाइक को बरामद किया गया है. बाइक चोरों के खिलाफ पुलिस का अभियान अभी भी जारी है. इसमें और भी चोरी किए गए बाइक के बरामदगी की संभावना बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: Anti Theft Alarm: खर्च करें महज 100 रुपए और चोरी होने से बची रहेगी आपकी बाइक, जानिए कैसे
तमाड़ इलाके को बना रखा था डंप यार्ड: रांची के तमाड़ इलाके को बाइक चोर गिरोह ने अपना डंपिंग यार्ड बना रखा था. हॉट बाजारों से बाइक चोरी कर तमाड़ में ही इसे छिपा कर रखा जाता था और फिर नंबर प्लेट बदलकर से अलग-अलग जगहों पर बेच दिया जाता था. रांची पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों से लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी, जिसके बाद रांची के सीनियर एसपी के द्वारा एक टीम का गठन कर गिरोह के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तमाड़ पुलिस ने एक चोर की पहचान की और कड़ी मशक्कत के बाद उसे धर दबोचा.
छिपा कर रखे गए 20 बाइक बरामद: गिरफ्तार चोर ने अपने साथियों के बारे में कई जानकारियां पुलिस को दी साथ में यह भी बताया कि बाइक तमाड़ में ही छिपा कर रखे गए हैं. जिसके बाद ग्रामीण एसपी नौशाद आलम की अगुवाई में बुंडू डीएसपी अजय कुमार और तमाड़ थाने की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की. छापेमारी में एक तरफ जहां दो और बाइक चोर धर दबोचे गए, गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने तमाड़ में छिपा कर रखे गए 20 बाइक बरामद कर लिए. बरामद बाइक रांची के ग्रामीण इलाकों से चुराई गई थी. मिली जानकारी के अनुसार अभी भी रांची पुलिस की कार्रवाई जारी है. शनिवार की देर शाम तक पुलिस इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा करेगी.