ETV Bharat / state

रांची पुलिस ने तीन अपराधियों को दबोचा, अलग-अलग मामलों में हुई गिरफ्तारी - झारखंड न्यूज

रांची पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दो अपराधी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे, उस वक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गए. जबकि एक अपराधी को पुलिस ने नक्सली बन लूटपाट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

Ranchi police arrested three criminals
Ranchi police arrested three criminals
author img

By

Published : Jun 1, 2023, 8:12 AM IST

रांचीः पुलिस ने अलग-अलग मामलों में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दो अपराधियों को तमाड़ से गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक अपराधी को पुंदाग इलाके से गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ेंः पुलिस जवानों की सतर्कता ने नक्सलियों के मनसूबे पर फेरा पानी, छिपा कर रखा कई IED बम बरामद

बता दें कि पुलिस ने आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे दो अपराधियों को तमाड़ थाना क्षेत्र के रायडीह से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने देसी पिस्टल और देसी कट्टा बरामद किया है. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे लूटपाट करने के लिए जा रहे थे. मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि बीते 30 मई को एसएसपी किशोर कौशल को तमाड़ के रायडीह इलाके में हथियार लेकर दो अपराधी के घूमने की सूचना मिली.

जिसके बाद बुंडू डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने रायडीह इलाके में वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान एक बाइक सवार को मौजूद पुलिसकर्मियों ने रूकने का इशारा किया. मगर दोनों पुलिस को देखकर भागने लगे. तैनात जवानों ने खदेड़कर दोनों अपराधियों को दबोचा. तलाशी के दौरान दोनों के पास से हथियार बरामद किया गया. पूछताछ में दोनों अपराधियों ने बताया कि सुनसान रास्तों में लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं. इसी मकसद से वे घूम रहे थे. पुलिस अपराधियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

वहीं रांची के पिठोरिया घाटी में नक्सली बताकर पिकनिक मनाने गए लोगों से मोबाइल व नगदी लूटकांड करने वाले एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसे पुंदाग इलाके से गिरफ्तार किया है. अपराधी का नाम इकबाल अंसारी है. मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि रातू निवासी पंकज कुमार दुबे अपने दोस्तों के साथ 28 मई को पिकनिक मनाने के लिए गए थे. पिठोरिया घाटी स्थित नलकारी पुल के पास जब वे पहुंचे तो वहां पर मौजूद आरोपी ने अपने साथियों के साथ उन्हें रोका. पंकज और उसके साथियों से कहा कि नक्सली बंदी है. ऐसे में वे कैसे यहां पर पहुंच गए. हथियार दिखाकर पंकज व उनके दोस्तों से कहा कि वे अपना सभी मोबाइल फोन व पैसा बॉस को दे दो. डर से पंकज व उसके दोस्तों ने 45 सौ नगदी व सात मोबाइल फोन रख दिया. जैसे ही वे आगे बढ़े वैसे ही आरोपी सभी मोबाइल व पैसा लेकर बाइक से फरार हो गया.

इसके बाद पंकज ने पिठोरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुंदाग पुलिस के सहयोग से आरोपी को दबोच लिया. ग्रामीण एसपी ने बताया कि आरोपी शातिर है. उस पर पेशरार थाना में लूटपाट के कई मामले दर्ज हैं.

रांचीः पुलिस ने अलग-अलग मामलों में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दो अपराधियों को तमाड़ से गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक अपराधी को पुंदाग इलाके से गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ेंः पुलिस जवानों की सतर्कता ने नक्सलियों के मनसूबे पर फेरा पानी, छिपा कर रखा कई IED बम बरामद

बता दें कि पुलिस ने आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे दो अपराधियों को तमाड़ थाना क्षेत्र के रायडीह से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने देसी पिस्टल और देसी कट्टा बरामद किया है. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे लूटपाट करने के लिए जा रहे थे. मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि बीते 30 मई को एसएसपी किशोर कौशल को तमाड़ के रायडीह इलाके में हथियार लेकर दो अपराधी के घूमने की सूचना मिली.

जिसके बाद बुंडू डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने रायडीह इलाके में वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान एक बाइक सवार को मौजूद पुलिसकर्मियों ने रूकने का इशारा किया. मगर दोनों पुलिस को देखकर भागने लगे. तैनात जवानों ने खदेड़कर दोनों अपराधियों को दबोचा. तलाशी के दौरान दोनों के पास से हथियार बरामद किया गया. पूछताछ में दोनों अपराधियों ने बताया कि सुनसान रास्तों में लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं. इसी मकसद से वे घूम रहे थे. पुलिस अपराधियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

वहीं रांची के पिठोरिया घाटी में नक्सली बताकर पिकनिक मनाने गए लोगों से मोबाइल व नगदी लूटकांड करने वाले एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसे पुंदाग इलाके से गिरफ्तार किया है. अपराधी का नाम इकबाल अंसारी है. मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि रातू निवासी पंकज कुमार दुबे अपने दोस्तों के साथ 28 मई को पिकनिक मनाने के लिए गए थे. पिठोरिया घाटी स्थित नलकारी पुल के पास जब वे पहुंचे तो वहां पर मौजूद आरोपी ने अपने साथियों के साथ उन्हें रोका. पंकज और उसके साथियों से कहा कि नक्सली बंदी है. ऐसे में वे कैसे यहां पर पहुंच गए. हथियार दिखाकर पंकज व उनके दोस्तों से कहा कि वे अपना सभी मोबाइल फोन व पैसा बॉस को दे दो. डर से पंकज व उसके दोस्तों ने 45 सौ नगदी व सात मोबाइल फोन रख दिया. जैसे ही वे आगे बढ़े वैसे ही आरोपी सभी मोबाइल व पैसा लेकर बाइक से फरार हो गया.

इसके बाद पंकज ने पिठोरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुंदाग पुलिस के सहयोग से आरोपी को दबोच लिया. ग्रामीण एसपी ने बताया कि आरोपी शातिर है. उस पर पेशरार थाना में लूटपाट के कई मामले दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.