रांची: कांके थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक मामला सामने आया था जिसमे एक व्यक्ति से मारपीट कर लूटपाट की घटना सामने आई थी. जिसके बाद रांची पुलिस एक्टिव हुई और एक टीम बनाकर मामले के अनुसंधान में जुट गई. इस मामले में पुलिस ने पंडरा इलाके से 3 आरोपियों को धर दबोचा है (Ranchi police arrested three criminals).
ये भी पढ़ें: झारखंड एटीएस को बड़ी सफलता, कई मामलों में वाॉन्टेड कुख्यात अपराधी लव कुश शर्मा को बिहार से दबोचा
रांची पुलिस ने दूसरे राज्यों या जिलों से रांची आने वाले यात्रियों से लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों को धर दबोचा है. गिरफ्तार आरोपियों में अर्जुन सिंह, रोहित सिंह,राजू कुमार है. पुलिस को पीड़ित ने जानकारी दी गई थी कि वह 12 दिसंबर को धनबाद से रांची पहुंचा और आईटीआई बस स्टैंड जाने के लिए ऑटो पर बैठा, जिसके बाद ऑटो ड्राइवर उन्हे लेकर रातु रोड न्यू मार्केट पहुंचा. जहां उसने अपने दो साथियों को ऑटो में बिठाया और फिर सुनसान जगह ले जाकर मारपीट कर पीड़ित से 50 हजार रूपए, लैपटॉप, मोबाइल और कपड़े से भरा बैग लूट कर फरार हो गया.
मामले को लेकर रांची के ग्रामीण एसपी ने बताया कि इस तरह के गिरोह से रांची में आने वाले लोगो को परेशानी झेलनी पड़ती है. इससे रांची का नाम भी खराब होता है जिसे देखते हुए पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया था.