रांची: राजधानी रांची के एक नामी शिक्षण स्थान की आठ लड़कियों की तस्वीर डीपफेक के जरिए न्यूड वीडियो बनाकर उसे इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले हैवान को रांची पुलिस ने बिहार के मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार कर लिया है. रांची पुलिस ने इस कार्रवाई को बेहद गुप्त तरीके से अंजाम दिया जिसके बाद आरोपी गिरफ्त में आ पाया.
क्या है पूरा मामला: दो दिन पूर्व रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता के पास कुछ नबालिग लड़कियां मिलने पहुंची थी, उनकी उम्र 16 से 17 साल के बीच थी. सभी भीतर से काफी डरे हुई थी और किसी अनजान भय से भयभीत थी. मामले की गंभीरता को समझते हुए सिटी एसपी ने उन्हें सारी बात बताने को कहा. इसके बाद जो कुछ भी सामने आया वह बेहद चौंकाने वाला था. नाबालिक लड़कियों ने बताया कि एक युवक ने उनके जैसी आठ लड़कियों की डीपफेक फोटो बनाकर उसमें न्यूड वीडियो लगा दिया है. वह व्यक्ति उस वीडियो को सोशल साइट्स पर अपलोड भी कर रहा है. मामले की जानकारी मिलने के बाद रांची के सिटी एसपी ने आनन-फानन में साइबर टीम के साथ आरोपी के खिलाफ जानकारी जुटाना शुरू की ताकि उसे गिरफ्तार किया जा सके.
बिहार के मुजफ्फरपुर से कर रहा था नग्न वीडियो वायरल: जांच में जुटी साइबर टीम को यह जानकारी मिली कि डीपफेक के जरिए न्यूड वीडियो बनाने वाला शख्स बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. जानकारी मिलने के बाद रांची पुलिस की एक स्पेशल टीम गुरुवार की रात ही मुजफ्फरपुर के लिए निकल गई. इसके बाद मुजफ्फरपुर पुलिस की सहायता से विवेक नाम के उस शख्स को गिरफ्तार किया गया, जिसने रांची की आठ नाबालिक लड़कियों के अलावा दर्जनों दूसरी लड़कियों के न्यूड फोटो को इंटरनेट पर वायरल किया था.
चौंकाने वाले खुलासे: रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि गिरफ्तार विवेक एक शातिर अपराधी है. विवेक ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर अपने आप को अमीर बताते हुए अपनी एक प्रोफाइल क्रिएट की थी. उसे प्रोफाइल के आधार पर ही उसने रांची की एक लड़की के साथ दोस्ती की और फिर उसे अपने जाल में फंसा कर उसकी नग्न तस्वीर हासिल कर ली. इसके बाद विवेक ने उसे लड़की को ब्लैकमेल करना शुरू किया. वह इस लड़की से उसकी दोस्तों के न्यूड फोटो मंगाया करता था और फिर उन्हें डिपफेक फोटो के जरिए न्यूड वीडियो में जोड़ कर उसे वायरल कर देता था.
ये भी पढ़ें:
डीपफेक पर सरकार चिंतित, सोशल मीडिया कंपनियों से हुई बात, शिकायत अधिकारी होंगे नियुक्त
डीपफेक से निपटने के लिए लाएंगे नए नियम : अश्विनी वैष्णव
रश्मिका मंदाना डीपफेक केस को लेकर दिल्ली पुलिस ने लिखा Meta को लेटर, मांगी ये डिटेल्स