ETV Bharat / state

रांचीः 'डॉन' अखिलेश का खास शूटर चाकूबाजी में गिरफ्तार, कई मामलों में है आरोपी - रांची में चाकू मारने वाला राजीव गिरफ्तार

रांची पुलिस ने कुख्यात अपराधी राजीव रंजन सिंह और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी डोरंडा थाना इलाके में दीपक नाम के युवक को चाकू मार कर फरार हो रहे थे.

रांचीः 'डॉन' अखिलेश का खास शूटर चाकूबाजी में गिरफ्तार, कई मामलों में है आरोपी
गिरफ्तार अपराधी
author img

By

Published : Mar 11, 2020, 5:45 PM IST

रांचीः राजधानी की पुलिस ने कुख्यात अपराधी राजीव रंजन सिंह को उसके तीन साथियों के साथ गिरफ्तार किया है. राजीव अपने साथियों के साथ डोरंडा इलाके में एक युवक को चाकू मार कर फरार हो रहा था. जिसे डोरंडा थाना की टीम ने दौड़ा कर धर दबोचा. अपराधी राजीव रंजन कुख्यात डॉन अखिलेश सिंह के गिरोह में भी काम कर चुका है.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- कोरोना वायरस का इफेक्ट, पीएम की अपील के बाद बीजेपी खेमे में सादगी पूर्ण होली

क्या है पूरा मामला

डोरंडा थाना प्रभारी शैलेश कुमार ने बताया कि होली की शाम राजीव अपने तीन साथियों के साथ डोरंडा पहुंचा था और दीपक नाम के अपने दोस्त को अपने साथ लेकर घर से निकला था. डोरंडा में खाने पीने के दौरान राजीव और उसके साथियों का दीपक से विवाद हो गया, जिसके बाद राजीव ने दीपक को चाकू मार दिया. थाना प्रभारी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में भी पूरा मामला कैद हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए राजीव और उसके तीन साथियों को डोरंडा से ही धर दबोचा. अपराधी राजीव के साथ जिन तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है उनके खिलाफ भी राजधानी के कई थानों में मामले दर्ज हैं. उनमें से ललन कुमार, गोविंद कुमार वर्मा और मौर्य राज शामिल हैं. घायल दीपक को पुलिस ने अपने संरक्षण में रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहां उसकी स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस दीपक के भी आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है.

कौन है राजीव

झारखंड के डॉन अखिलेश सिंह का कभी खास शूटर रहा राजीव हाल में ही जेल से बाहर निकला है. राजीव के ऊपर राजधानी रांची के अलग-अलग थानों में 75 से अधिक मामले दर्ज हैं जिनमें ज्यादातर मामले हत्या के हैं. भाजपा नेता राकेश सिंह की हत्या समेत कई बड़े मामलों में राजीव आरोपी रहा है. 2017 में जेल से बाहर आने के बाद राजीव ने राजधानी रांची में जमीन के कारोबार को लेकर कई लोगों से रंगदारी मांगी थी. पैसे नहीं मिलने पर उसने जमीन कारोबारियों के ऊपर फायरिंग भी की थी.

रांचीः राजधानी की पुलिस ने कुख्यात अपराधी राजीव रंजन सिंह को उसके तीन साथियों के साथ गिरफ्तार किया है. राजीव अपने साथियों के साथ डोरंडा इलाके में एक युवक को चाकू मार कर फरार हो रहा था. जिसे डोरंडा थाना की टीम ने दौड़ा कर धर दबोचा. अपराधी राजीव रंजन कुख्यात डॉन अखिलेश सिंह के गिरोह में भी काम कर चुका है.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- कोरोना वायरस का इफेक्ट, पीएम की अपील के बाद बीजेपी खेमे में सादगी पूर्ण होली

क्या है पूरा मामला

डोरंडा थाना प्रभारी शैलेश कुमार ने बताया कि होली की शाम राजीव अपने तीन साथियों के साथ डोरंडा पहुंचा था और दीपक नाम के अपने दोस्त को अपने साथ लेकर घर से निकला था. डोरंडा में खाने पीने के दौरान राजीव और उसके साथियों का दीपक से विवाद हो गया, जिसके बाद राजीव ने दीपक को चाकू मार दिया. थाना प्रभारी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में भी पूरा मामला कैद हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए राजीव और उसके तीन साथियों को डोरंडा से ही धर दबोचा. अपराधी राजीव के साथ जिन तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है उनके खिलाफ भी राजधानी के कई थानों में मामले दर्ज हैं. उनमें से ललन कुमार, गोविंद कुमार वर्मा और मौर्य राज शामिल हैं. घायल दीपक को पुलिस ने अपने संरक्षण में रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहां उसकी स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस दीपक के भी आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है.

कौन है राजीव

झारखंड के डॉन अखिलेश सिंह का कभी खास शूटर रहा राजीव हाल में ही जेल से बाहर निकला है. राजीव के ऊपर राजधानी रांची के अलग-अलग थानों में 75 से अधिक मामले दर्ज हैं जिनमें ज्यादातर मामले हत्या के हैं. भाजपा नेता राकेश सिंह की हत्या समेत कई बड़े मामलों में राजीव आरोपी रहा है. 2017 में जेल से बाहर आने के बाद राजीव ने राजधानी रांची में जमीन के कारोबार को लेकर कई लोगों से रंगदारी मांगी थी. पैसे नहीं मिलने पर उसने जमीन कारोबारियों के ऊपर फायरिंग भी की थी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.