रांची: राजधानी में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जिन होमगार्डों को सुरक्षा के लिए नियुक्त किया जाता है उसी होमगार्ड ने शहरवासियों को खौफ में डालने का काम किया है. दरअसल, पुलिस ने होमगार्ड के जवान विकास यादव को लूटपाट की वारदात को अंजाम देते पकड़ा है. विकास यादव, रिजवान अंसारी और शाहनवाज के साथ मिलकर हाईवे पर वाहनों से लूटपाट की वारदात को अंजाम देता था.
शुक्रवार की देर रात तीनों मिलकर एक ड्राइवर और गाड़ी में बैठे मुंसी के साथ लूटपाट कर रहे थे. लूटपाट के दौरान गाड़ी का ड्राइवर तीनों के चुंगल से छूट कर भागने लगा. उसे भागता देख तीनों उसके पीछे भागने लगे. भागते-भागते ही ड्राइवर ने अपने मालिक ओम प्रकाश को फोन लगाकर बताया कि उनके साथ लूटपाट की जा रही है.
ड्राइवर की बात सुनने के बाद तुरंत ओमप्रकाश ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. मामले की जानकारी मिलते ही टाटीसिल्वे, अनगड़ा और हाईवे पेट्रोल के जवानों ने अपराधियों की तलाश शुरू कर दी. अपरधियों की तलाश में जुटी हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने ड्राइवर को भागते देख लिया. उसी के पीछे भागते अपराधी विकास यादव और एक साथी को हाइवे पेट्रोलिंग के पुलिसकर्मियों ने पकड़ा. हालांकि उस दौरान उनका एक साथी भागने में सफल रहा जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें- रांचीः हाजत में कैदी ने लगाई फांसी, चोरी के आरोप में था बंद
वर्दी पहन रुकवाता था वाहन
पुलिस को जांच में यह पता चला है कि विनय पुलिस की वर्दी पहन अपने तीन साथियों के साथ हाईवे में चलने वाले वाहनों को चेकिंग के बहाने रुकवा कर उनसे लूटपाट की वारदात को अंजाम देता था.
थाने में दर्ज करवाई शिकायत
गाड़ी के ड्राइवर और मुंशी ने थाने में लिखित शिकायत दी है. शिकायत में उन्होंने बताया है कि शुक्रवार की रात 12 बजे वे गाड़ी लेकर अनगड़ा - टाटीसिल्वे के रास्ते से गुजर रहे थे तभी वर्दी पहने एक व्यक्ति ने गाड़ी को रोकने का इशारा किया. गाड़ी के रुकते ही वर्दी पहने शख्स के साथ मौजूद दो और व्यक्तियों ने उन्हें धमकाते हुए पैसे की मांग करनी शुरू कर दी. जब उन्होंने इनकार किया तो वे मारपीट करने लगे.
क्या कह रहे हैं गाड़ी के मालिक
गाड़ी के मालिक ओमप्रकाश का कहना है कि उनके ड्राइवर और मुंशी ने देर रात उन्हें सूचना दी जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए लूटपाट करने वाले तीनों अपरधियो को धर दबोचा.
यह भी पढ़ें- लोहरदगा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बाइक चोर गिरोह के 2 अपराधी गिरफ्तार
क्या कह रहे हैं रांची के रूरल एसपी
रांची के रूरल एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि फिलहाल तीनों से थाने में पूछताछ की जा रही है. रांची पुलिस यह जांच कर रही है कि लूटपाट के मामले में पकड़ा गया विनय यादव वाकई में होमगार्ड का जवान है या नहीं. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि अब तक तीनों ने मिलकर कितने वाहनों में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है.