ETV Bharat / state

दिल्ली के कारोबारी से हुई लूट मामले में फरार अपराधी गिरफ्तार, बाइक लूटकांड का भी हुआ खुलासा

रांची के अरगोड़ा पुलिस ने 11 अक्टूबर की रात दिल्ली के एक कारोबारी से हुई लूट के मामले में फरार अपराधी सलमान को गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोकनगर में हुई बाइक लूटकांड का भी खुलासा कर लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में अपराधी
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 11:17 PM IST

रांची: जिले की अरगोड़ा पुलिस ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. दरअसल, शहर के मेन रोड में दिल्ली के कपड़ा कारोबारी से बीच सड़क लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के मामले में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी सलमान को पुलिस ने धर दबोचा है.

देखें पूरी खबर


एक अपराधी को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा था
बता दें कि सलमान ने 11 अक्टूबर की रात करीब साढ़े आठ बजे मो. अब्बास नाम के आरोपी के साथ मेन रोड के होटल द केन के पास व्यवसायी जितेंद्र मादन से 37,500 रुपये लूट लिए थाे. इस लूट के बाद स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए अपराधियों का पीछा कर अब्बास को गिरफ्तार कर लिया था. जबकि सलमान वहां से भाग निकला था.

ये भी पढ़ें: रांची का एक ऐसा विधानसभा क्षेत्र जहां अब सभी विधायकों को लगानी पड़ेगी हाजिरी


बाइक लूटकांड का भी हुआ खुलासा
घटना के बाद से उसकी तलाश में छापेमारी चल रही थी. इस बीच पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 19,500 रुपये बरामद किए. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोकनगर में हुई बाइक लूटकांड का भी खुलासा हो गया है. उसी लूट की बाइक से दोनों व्यवसायी से लूटने दोनों अपराधी पहुंचे थे. अरगोड़ा थाने की पुलिस सलमान को हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी, जिससे कुछ और घटनाओं के पर्दाफाश होने की उम्मीद की जा रही है.

रांची: जिले की अरगोड़ा पुलिस ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. दरअसल, शहर के मेन रोड में दिल्ली के कपड़ा कारोबारी से बीच सड़क लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के मामले में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी सलमान को पुलिस ने धर दबोचा है.

देखें पूरी खबर


एक अपराधी को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा था
बता दें कि सलमान ने 11 अक्टूबर की रात करीब साढ़े आठ बजे मो. अब्बास नाम के आरोपी के साथ मेन रोड के होटल द केन के पास व्यवसायी जितेंद्र मादन से 37,500 रुपये लूट लिए थाे. इस लूट के बाद स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए अपराधियों का पीछा कर अब्बास को गिरफ्तार कर लिया था. जबकि सलमान वहां से भाग निकला था.

ये भी पढ़ें: रांची का एक ऐसा विधानसभा क्षेत्र जहां अब सभी विधायकों को लगानी पड़ेगी हाजिरी


बाइक लूटकांड का भी हुआ खुलासा
घटना के बाद से उसकी तलाश में छापेमारी चल रही थी. इस बीच पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 19,500 रुपये बरामद किए. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोकनगर में हुई बाइक लूटकांड का भी खुलासा हो गया है. उसी लूट की बाइक से दोनों व्यवसायी से लूटने दोनों अपराधी पहुंचे थे. अरगोड़ा थाने की पुलिस सलमान को हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी, जिससे कुछ और घटनाओं के पर्दाफाश होने की उम्मीद की जा रही है.

Intro:दिल्ली के कारोबारी से लूट के मामले में सलमान गिरफ्तार, हथियार के बल पर दिया था लूट की वारदात को अंजाम

रांची के मेन रोड में दिल्ली के कपड़ा कारोबारी से बीच सड़क लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के मामले में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी सलमान को पुलिस ने धर दबोचा है। 11 अक्टूबर की रात सलमान और अब्बास नामक अपराधी ने हथियार के बल पर दिल्ली के कारोबारी से लूटपाट की थी इस दौरान अब्बास को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा था लेकिन सलमान फरार होने में कामयाब हो गया था।


सलमान ने बीते 11 अक्टूबर की रात करीब साढ़े आठ बजे मो. अब्बास नाम के आरोपी के साथ मेन रोड होटल द केन के पास व्यवसायी जितेंद्र मादन से 37,500 रुपये लूट लिया था। इस लूट के बाद स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए अपराधियों का पीछा कर अब्बास को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि सलमान वहां से भाग निकला था। उसकी तलाश में छापेमारी चल रही थी। इसबीच पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 19,500 रुपये बरामद किए गए हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोकनगर में हुई बाइक लूटकांड का भी खुलासा हो गया। उसी लूट की बाइक से व्यवसायी से लूटने दोनों अपराधी पहुंचे थे। अरगोड़ा थाने की पुलिस सलमान को हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी।


पैसा वसूलकर लौटने के दौरान की थी लूट

बीते 11 अक्टूबर की रात दिल्ली के कपड़ा व्यवसायी जितेंद्र मादन सैनिक मार्केट से पैसा वसूलने के बादउ अल्बर्ट एक्का चौक की ओर बढ़ रहे थे। उसी दौरान हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के नाला रोड निवासी अपराधी सलमान और अब्बास ने होटल दी केन के पास रोक लिया। पिस्टल दिखा उनसे 37,500 रुपये लूट ली थी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पीछा कर एकरा मस्जिद के सामने अपराधी अब्बास को पकड़ लिया था।

बाइट - अजित विमल , डीएसपी कोतवाली ,रांचीBody:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.