ETV Bharat / state

रांची पुलिस की दबिश: उग्रवादी-साइबर ठग-जुआरी समेत 9 गिरफ्तार - रांची न्यूज

शनिवार को रांची पुलिस ने उग्रवादी, साइबर ठग, जुआरी समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी गिरफ्तारियां चार अगल-अगल थाना क्षेत्रों से हुई है.

Ranchi police arrested 9 people
Ranchi police arrested 9 people
author img

By

Published : Jun 17, 2023, 10:15 PM IST

रांची: शनिवार का पूरा दिन रांची पुलिस के नाम रहा. इस दौरान पुलिस ने रांची के अलग अलग थाना क्षेत्रों से चार अपराधियों के साथ-साथ पांच जुआरियों को भी गिरफ्तार किया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने हथियार भी बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें- शातिर साइबर ठग अंसारी गिरफ्तार, भोले भाले ग्रामीणों के खातों से करता था ठगी

बीआईटी से दो अपराधी गिरफ्तार: रांची के बीआईटी ओपी क्षेत्र से अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ धर दबोचा है. गिरफ्तार अपराधियों में आफताब अंसारी और रतिया मुंडा शामिल हैं. उनके पास से एक लोडेड कट्टा, कारतूस, चाकू और मोबाइल बरामद किया गया है. जिस कार में बैठ कर अपराधी अपराध की योजना बना रहे थे उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. मामले को लेकर बीआईटी ओपी के प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि बीआईटी रिंग रोड के पास एक कार में हथियार के साथ कुछ संदिग्ध लोगों के बैठे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वरीय पुलिस अधिकारियों को मामले की जानकारी देते हुए उनकी घेराबंदी शुरू की. पुलिस को देख कर कार में सवार तीन अपराधी भागने लगे, जिनमें से दो को पुलिस ने खदेड़ कर दबोच लिया. तलाशी के दौरान उनके पास से हथियार बरामद किया गया. गिरफ्तार अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास भी है.

सिल्ली से पांच जुआरी गिरफ्तार: वही, रांची के सिल्ली इलाके में स्थित एक होटल में छापेमारी कर पुलिस ने पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार जुआरियों में कार्तिक रजक, रामपदों, दुर्गा महतो, विष्णु कुमार और पतिपदों कुमार शामिल हैं. सभी एक साथ बैठ कर हब्बा-डब्बा खेल रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 85 हजार नगद, आठ बाइक, एक कार, हब्बा-डब्बा कार्ड और आधा दर्जन मोबाइल जब्त किया है.

चुटिया से साइबर अपराधी, बुढ़मू से उग्रवादी गिरफ्तार: वहीं, शनिवार को ही रांची पुलिस ने कुख्यात उग्रवादी विक्रम को भी बुढ़मू से गिरफ्तार कर लिया है. विक्रम टीपीसी का एरिया कमांडर है. उस पर दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. वहीं शनिवार को ही रांची पुलिस ने शातिर साइबर ठग सुल्तान अंसारी को भी गिरफ्तार कर लिया है. सुल्तान भोले-भाले ग्रामीणों को बहला-फुसलाकर बैंकों में उनके नाम के खाते खुलवाता था और फिर उन्हीं खातों में ठगी के पैसे ट्रांसफर किया करता था.

रांची: शनिवार का पूरा दिन रांची पुलिस के नाम रहा. इस दौरान पुलिस ने रांची के अलग अलग थाना क्षेत्रों से चार अपराधियों के साथ-साथ पांच जुआरियों को भी गिरफ्तार किया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने हथियार भी बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें- शातिर साइबर ठग अंसारी गिरफ्तार, भोले भाले ग्रामीणों के खातों से करता था ठगी

बीआईटी से दो अपराधी गिरफ्तार: रांची के बीआईटी ओपी क्षेत्र से अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ धर दबोचा है. गिरफ्तार अपराधियों में आफताब अंसारी और रतिया मुंडा शामिल हैं. उनके पास से एक लोडेड कट्टा, कारतूस, चाकू और मोबाइल बरामद किया गया है. जिस कार में बैठ कर अपराधी अपराध की योजना बना रहे थे उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. मामले को लेकर बीआईटी ओपी के प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि बीआईटी रिंग रोड के पास एक कार में हथियार के साथ कुछ संदिग्ध लोगों के बैठे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वरीय पुलिस अधिकारियों को मामले की जानकारी देते हुए उनकी घेराबंदी शुरू की. पुलिस को देख कर कार में सवार तीन अपराधी भागने लगे, जिनमें से दो को पुलिस ने खदेड़ कर दबोच लिया. तलाशी के दौरान उनके पास से हथियार बरामद किया गया. गिरफ्तार अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास भी है.

सिल्ली से पांच जुआरी गिरफ्तार: वही, रांची के सिल्ली इलाके में स्थित एक होटल में छापेमारी कर पुलिस ने पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार जुआरियों में कार्तिक रजक, रामपदों, दुर्गा महतो, विष्णु कुमार और पतिपदों कुमार शामिल हैं. सभी एक साथ बैठ कर हब्बा-डब्बा खेल रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 85 हजार नगद, आठ बाइक, एक कार, हब्बा-डब्बा कार्ड और आधा दर्जन मोबाइल जब्त किया है.

चुटिया से साइबर अपराधी, बुढ़मू से उग्रवादी गिरफ्तार: वहीं, शनिवार को ही रांची पुलिस ने कुख्यात उग्रवादी विक्रम को भी बुढ़मू से गिरफ्तार कर लिया है. विक्रम टीपीसी का एरिया कमांडर है. उस पर दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. वहीं शनिवार को ही रांची पुलिस ने शातिर साइबर ठग सुल्तान अंसारी को भी गिरफ्तार कर लिया है. सुल्तान भोले-भाले ग्रामीणों को बहला-फुसलाकर बैंकों में उनके नाम के खाते खुलवाता था और फिर उन्हीं खातों में ठगी के पैसे ट्रांसफर किया करता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.