रांचीः नामकुम थाना क्षेत्र के बेलाडीह में कई एकड़ जमीन पर अफीम की खेती हो रही थी. इसकी सूचना पर जिला पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में जंगल के बीचो बीच दो एकड़ में लगी अफीम की खेती को नष्ट कर दिया गया. पुलिस के आने की सूचना मिलते ही अफीम तस्कर मौके से फरार हो गए. जंगल के रास्ते लौटते हुए पुलिस को अवैध शराब की भट्टी मिली जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.
शुक्रवार को पुलिस ने अफीम और अवैध शराब के अड्डों पर छापेमारी कर बड़े पैमाने में अफीम और अवैध शराब को नष्ट किया. राजधानी के कई ग्रामीण इलाकों में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती की जा रही है. जंगली इलाकों का फायदा उठाकर अफीम तस्कर ग्रामीणों की मदद से लगातार अफीम का फसल उगाने की कोशिश कर रहे है.
जानकारी के अनुसार छापेमारी केवल अफीम की खेती को नष्ट करने के लिए किया गया था, लेकिन जंगल से लौट रही पुलिस को देखते ही कुछ लोग भागने लगे. जंगल के बीचों-बीच बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाया जा रहा था. पुलिस को देखते ही शराब माफिया जंगल का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गए. नामकुम इलाके में अफीम और अवैध शराब का धंधा काफी पुराना है.
ये भी पढ़ें- चुनाव संबंधी शिकायतों के लिए STD कोड के साथ डायल करें 1950 : उपायुक्त
यहां बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाया जाता है. शराब माफियाओं ने इसके लिए घने जंगलों को अपना ठिकाना बना रखा है. पुलिस अब वैसे लोगों को चिन्हित करने में लगी हुई है, जिनकी जमीन पर अफीम की फसल उगाई जा रही थी. जमीन मालिक का पता चलने के बाद पुलिस उन पर कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.