रांची: आईपीएस चंदन सिन्हा ने शनिवार को रांची के सीनियर एसपी का चार्ज ले लिया है. रांची के निवर्तमान एसएसपी किशोर कौशल आईपीएस चंदन सिन्हा को पुष्प गुच्छ देकर पदभार ग्रहण करने को लेकर बधाई दी. बता दें कि किशोर कौशल को जमशेदपुर का एसएसपी बनाया गया है.
राजधानी में चुनौती है पुलिसिंगः रांची के सीनियर एसपी का पदभार संभालने के बाद चंदन सिन्हा ने कहा कि राजधानी रांची में काम करना अपने आप में एक बड़ी चुनौती है. जिसे निभाने के लिए वो हरसंभव प्रयास करेंगे. एसएसपी ने बताया कि सरकार ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे वह पूरी तन्मयता के साथ पूरा करेंगे.
जनता के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेंगेः एसएसपी चंदन सिन्हा ने कहा कि राजधानी राज्य का हृदय स्थल होता है. राजधानी में होने वाली घटनाएं पूरे राज्य में असर डालती हैं. ऐसे में बड़े आपराधिक कांड हो या फिर छोटे-छोटे अपराध सब पर नकेल कसना बेहद जरूरी है. रांची में अफसरों की अच्छी टीम है और उनके सहयोग से शहर में बेहतर पुलिसिंग लोगों को देखने को मिलेगी. एसएसपी ने आम जनता को यह संदेश दिया कि वह 24 घंटे उनके लिए उपलब्ध हैं और उनका मोबाइल फोन हर समय ऑन रहता है, कोई भी किसी भी समय उनसे संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकता है.
किशोर कौशल जमशेदपुर एसएसपी के पद पर करेंगे योगदान: शुक्रवार की शाम राज्य सरकार ने 18 आईपीएस अफसरों का एक साथ तबादला किया था. रांची एसएसपी रहे किशोर कौशल अब जमशेदपुर के नए एसएसपी के तौर पर योगदान देंगे. बता दें कि राजधानी रांची में सीनियर एसपी, सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी तीनों नए बनाए गए हैं. नये आईपीएस अफसरों को राजधानी में कानून व्यवस्था की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए एक साथ मिलकर काम करना होगा. फिलहाल रांची ट्रैफिक एसपी के पद पर कोई भी नहीं है. ऐसे में ट्रैफिक एसपी का पद प्रभार में ही चलेगा.