रांचीः ट्रेन संख्या 02242 नई दिल्ली-रांची राजधानी स्पेशल ट्रेन (New Delhi-Ranchi Rajdhani Special Train) भूस्खलन के चलते रांची रेलवे स्टेशन (Ranchi railway station) देरी से पहुंची. इसके कारण ट्रेन संख्या 02241 रांची-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल ट्रेन को रिशिड्यूल किया गया है. यह ट्रेन शनिवार को अपने निर्धारित समय शाम 6:10 बजे के स्थान पर 3 घंटे 5 मिनट विलंब से खुलेगी. यानी यह ट्रेन रात 9:15 बजे रांची से प्रस्थान करेगी.
इसे भी पढ़ें- Train Accident Jharkhand: बाल-बाल बची नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस, पटरी पर हुआ भू-स्खलन
कोडरमा गया रेलखंड पर भूस्खलन
नई दिल्ली-रांची राजधानी स्पेशल ट्रेन (New Delhi-Ranchi Rajdhani Special Train) शनिवार की सुबह हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई. कोडरमा गया रेलखंड पर शनिवार सुबह भूस्खलन होने से रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर मिट्टी और पत्थर गिर गया. इसी दौरान नई दिल्ली से रांची आ रही, 02242 राजधानी स्पेशल ट्रेन का इंजन भी क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि इस हादसे में किसी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया.
देरी से खुलेगी रांची-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल
इधर ट्रेन संख्या 02241 रांची-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल ट्रेन (Ranchi-New Delhi Rajdhani Special Train) रांची से 3 घंटे 5 मिनट देरी से खुलेगी. यह सूचना रांची रेल मंडल (Ranchi Railway Division) की ओर से दी गई. लिंक रैक के देरी से चलने की वजह से ट्रेन संख्या 02241 रांची-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय 6:10 के स्थान पर 9:15 पर रांची से प्रस्थान करेगी.
कई ट्रेनों का परिचालन बाधित
भूस्खलन का असर कई ट्रेनों पर पड़ा है. नई दिल्ली-हावड़ा मेन लाइन (New Delhi-Howrah Line) पर रेल परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया. राजधानी के अलावा 02314 नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस, 03126 गाजीपुर सिटी कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन भी बाधित हुआ.
यात्रियों का होगा कोरोना टेस्ट
एक बार फिर कोरोना महामारी की तीसरी लहर (Corona third wave) को देखते हुए रांची रेल मंडल सजग दिख रहा है. इसी कड़ी में जिला प्रशासन के साथ रांची रेल मंडल के परिचालन विभाग के वरीय पदाधिकारी नीरज कुमार, रांची एसडीओ, मंडल के सीनियर डीसीएम सहित कई अधिकारियों ने एक विशेष बैठक का आयोजन किया. बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि रेलवे स्टेशन पर आने वाले सभी ट्रेनों के यात्रियों की कोरोना जांच करनी होगी. जांच के बाद ही यात्रियों को स्टेशन से बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी. इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल के साथ-साथ आरपीएफ जवानों की मुस्तैदी भी करने की योजना है.