ETV Bharat / state

कुष्ठ रोगियों को रांची नगर निगम उपलब्ध कराएगा आशियाना, मेयर ने की बैठक

author img

By

Published : Mar 18, 2021, 12:13 PM IST

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रांची नगर निगम की ओर से कुष्ठ रोगियों को घर उपलब्ध कराया जाएगा. इसी के मद्देनजर बुधवार को मेयर आशा लकड़ा ने कुष्ठ रोगियों के साथ बैठक की. मेयर ने बताया कि कुष्ठ रोगियों को आवास निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा.

ranchi municipal corporation will provide home to leprosy patients
मेयर ने कुष्ठ रोगियों के साथ की बैठक

रांचीः प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रांची नगर निगम कुष्ठ रोगियों को भी आशियाना उपलब्ध कराएगा. कुष्ठ कॉलोनी के निर्माण के लिए एचईसी क्षेत्र स्थित जगन्नाथपुर तालाब के समीप आवासीय योजना के लिए जमीन चिन्हित की गई है. मेयर आशा लकड़ा ने बुधवार को जगन्नाथपुर में पार्षद आनंदमूर्ति और दीपक लोहरा की उपस्थिति में कुष्ठ रोगियों के साथ बैठक की.

इसे भी पढ़ें- कोडरमा: प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के आवेदनों की हुई जांच



आशियाना उपलब्ध कराने का सपना पूरा
मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि पीएम मोदी ने कुष्ठ रोगियों को भी आशियाना उपलब्ध कराने का सपना पूरा किया, अब कुष्ठ रोगियों को पक्का मकान उपलब्ध कराया जाएगा. इस आवासीय योजना के लाभ से कोई कुष्ठ रोगी न छुटे, इसका ध्यान रखा जाएगा. अपने-अपने परिचितों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए सूचित करें.


आवासीय सुविधा निःशुल्क उपलब्ध
मेयर ने कहा कि जगन्नाथपुर तालाब स्थित निर्माणाधीन कुष्ठ कॉलोनी में इंदिरा नगर, निर्मला कॉलोनी और तपोवन मंदिर के समीप रहने वाले कुष्ठ रोगियों को बसाया जाएगा. कॉलोनी की रूपरेखा इस प्रकार तैयार की गई है कि रांची शहर में अलग-अलग जगहों पर रह रहे कुष्ठ रोगियों को एक जगह पर आवासीय सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी. आवासीय योजना के लाभ के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा.

परेशानी होने पर करें मेयर से शिकायत
मेयर ने कहा कि आवासीय योजना का लाभ लेने के लिए बिचौलियों के चक्कर में न पड़ें. अगर कोई व्यक्ति आपसे आवासीय सुविधा के नाम पर पैसे की मांग करे तो उसे पैसे न दें. आवासीय सुविधा का लाभ लेने में किसी प्रकार की परेशानी हो तो तुरंत मेयर के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर उन्हें सूचित करें, जरूरत पड़े तो पार्षद आनंदमूर्ति या दीपक लोहरा को अपनी परेशानी बताएं.

इसे भी पढ़ें- कोडरमा: भाकपा ने जयनगर अंचल कार्यालय पर दिया धरना, कहा- कार्यालय में फैला है भ्रष्टाचार

कमजोर और वृद्ध परिवार को ग्राउंड फ्लोर
मेयर ने बताया कि प्रत्येक कुष्ठ रोगियों को आवासीय योजना के तहत एक बेडरूम, एक हॉल बैठने के लिए, किचन, शौचालय और बालकनी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. कुष्ठ कॉलोनी में जी प्लस वन भवन में शारीरिक रूप से कमजोर और वृद्ध परिवार को ग्राउंड फ्लोर और शेष को पहली मंजिल पर आवासीय इकाई उपलब्ध कराई जाएगी.

नगर निकाय चुनाव से पहले गृह प्रवेश
मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि चावल और कंबल देने कई लोग आए होंगे, लेकिन आवासीय सुविधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही दी है. आपके पक्के आवास का सपना पूरा किया है, एक-डेढ़ वर्ष के अंदर जगन्नाथपुर तालाब के समीप कुष्ठ कॉलोनी का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और आगामी नगर निकाय चुनाव से पूर्व गृह प्रवेश कराया जाएगा.

रांचीः प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रांची नगर निगम कुष्ठ रोगियों को भी आशियाना उपलब्ध कराएगा. कुष्ठ कॉलोनी के निर्माण के लिए एचईसी क्षेत्र स्थित जगन्नाथपुर तालाब के समीप आवासीय योजना के लिए जमीन चिन्हित की गई है. मेयर आशा लकड़ा ने बुधवार को जगन्नाथपुर में पार्षद आनंदमूर्ति और दीपक लोहरा की उपस्थिति में कुष्ठ रोगियों के साथ बैठक की.

इसे भी पढ़ें- कोडरमा: प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के आवेदनों की हुई जांच



आशियाना उपलब्ध कराने का सपना पूरा
मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि पीएम मोदी ने कुष्ठ रोगियों को भी आशियाना उपलब्ध कराने का सपना पूरा किया, अब कुष्ठ रोगियों को पक्का मकान उपलब्ध कराया जाएगा. इस आवासीय योजना के लाभ से कोई कुष्ठ रोगी न छुटे, इसका ध्यान रखा जाएगा. अपने-अपने परिचितों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए सूचित करें.


आवासीय सुविधा निःशुल्क उपलब्ध
मेयर ने कहा कि जगन्नाथपुर तालाब स्थित निर्माणाधीन कुष्ठ कॉलोनी में इंदिरा नगर, निर्मला कॉलोनी और तपोवन मंदिर के समीप रहने वाले कुष्ठ रोगियों को बसाया जाएगा. कॉलोनी की रूपरेखा इस प्रकार तैयार की गई है कि रांची शहर में अलग-अलग जगहों पर रह रहे कुष्ठ रोगियों को एक जगह पर आवासीय सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी. आवासीय योजना के लाभ के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा.

परेशानी होने पर करें मेयर से शिकायत
मेयर ने कहा कि आवासीय योजना का लाभ लेने के लिए बिचौलियों के चक्कर में न पड़ें. अगर कोई व्यक्ति आपसे आवासीय सुविधा के नाम पर पैसे की मांग करे तो उसे पैसे न दें. आवासीय सुविधा का लाभ लेने में किसी प्रकार की परेशानी हो तो तुरंत मेयर के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर उन्हें सूचित करें, जरूरत पड़े तो पार्षद आनंदमूर्ति या दीपक लोहरा को अपनी परेशानी बताएं.

इसे भी पढ़ें- कोडरमा: भाकपा ने जयनगर अंचल कार्यालय पर दिया धरना, कहा- कार्यालय में फैला है भ्रष्टाचार

कमजोर और वृद्ध परिवार को ग्राउंड फ्लोर
मेयर ने बताया कि प्रत्येक कुष्ठ रोगियों को आवासीय योजना के तहत एक बेडरूम, एक हॉल बैठने के लिए, किचन, शौचालय और बालकनी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. कुष्ठ कॉलोनी में जी प्लस वन भवन में शारीरिक रूप से कमजोर और वृद्ध परिवार को ग्राउंड फ्लोर और शेष को पहली मंजिल पर आवासीय इकाई उपलब्ध कराई जाएगी.

नगर निकाय चुनाव से पहले गृह प्रवेश
मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि चावल और कंबल देने कई लोग आए होंगे, लेकिन आवासीय सुविधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही दी है. आपके पक्के आवास का सपना पूरा किया है, एक-डेढ़ वर्ष के अंदर जगन्नाथपुर तालाब के समीप कुष्ठ कॉलोनी का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और आगामी नगर निकाय चुनाव से पूर्व गृह प्रवेश कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.