रांचीः कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को लेकर रांची नगर निगम ने सोमवार को शहर में सेनेटाइजेशन का मास ड्राइव शुरू किया है. जिसके तहत शहर के 10 मुख्य सड़कों में सेनेटाइजेशन के लिए गाड़ियां रवाना की गई है. रांची नगर निगम की 16 और गेल की एक गाड़ी को निगम परिसर से अपर नगर आयुक्त और नगर निगम की स्वास्थ्य पदाधिकारी ने रवाना किया.
इसे भी पढ़ें- रांचीः जिला स्कूल में 10 नहीं सिर्फ 2 बच्चे हुए कोरोना संक्रमित, स्कूल को किया जा रहा सेनेटाइज
53 वार्ड में सेनेटाइजेशन शुरू
हैंड सेनेटाइजर मशीन के माध्यम से भी शहर के 53 वार्ड में सेनेटाइजेशन कार्य बड़े पैमाने पर शुरू कर दिया गया है. इसके साथ-साथ प्रत्येक वार्ड में अल्टरनेट डे गाड़ियां भी जाकर सेनेटाइजेशन का काम करेंगी. अपर नगर आयुक्त राजेश कुमार ने कहा कि पूरे शहर में सेनेटाइजेशन बड़े पैमाने पर शुरू है. जिन इलाकों में संक्रमित लोगों की संख्या है. उन इलाकों में विशेष रुप से सेनेटाइजेशन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना संक्रमण का प्रसार बढ़ता रहता है, तब तक सेनेटाइजेशन लगातार किया जाता रहेगा.
10 सड़कों पर सेनेटाइजेशन
वहीं रांची नगर निगम की स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ. किरण कुमारी ने बताया कि शहर में पहले भी सेनेटाइजेशन का काम चल रहा था. लेकिन जिस तरह से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया गया है. साथ ही जहां डिमांड है वहां भी सेनेटाइजेशन के लिए गाड़ियां भेजी जा रही है. उन्होंने बताया कि फिलहाल रांची नगर निगम की 16 गाड़ियां और गेल की एक गाड़ी सेनेटाइजेशन के लिए लगाई गई हैं. मास ड्राइव के तहत शहर के 10 सड़कों पर सेनेटाइजेशन शुरू किया गया है. इसके अलावा मैनुअली भी सभी वार्ड में हैंड सेनेटाइजर मशीन के माध्यम से सेनेटाइजेशन कराया जा रहा है.