ETV Bharat / state

Ranchi News: राष्ट्रपति दौरे को लेकर तैयारियों में जुटा रांची नगर निगम, अधिकारियों ने कर्मचारियों को दिए कई निर्देश - jharkhand news

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के झारखंड दौरे को लेकर रांची नगर निगम के अधिकारियों की विशेष बैठक की गई, इसमें नगर प्रशासक रजनीश कुमार ने सभी सुपरवाइजर और सभी वार्ड के मैनेजर को सभी तैयारियां पूरी तरह से दुरुस्त करने का निर्देश दिया.

President Jharkhand visit
President Jharkhand visit
author img

By

Published : May 18, 2023, 10:58 PM IST

रांची: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के झारखंड दौरे को लेकर झारखंड सरकार की तरफ से तो तैयारी पूरी की ही जा रही है, इसके अलावा रांची निगम की तरफ से भी तैयारी जोरों पर है. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर रांची नगर निगम के नगर प्रशासक रजनीश कुमार ने गुरुवार को रांची के सभी सुपरवाइजर और सभी वार्ड के मैनेजर को बुलाकर बैठक की.

यह भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन को मिला सिद्धारमैया का न्यौता, शपथ ग्रहण समारोह के बहाने विपक्षी एकजुटता दिखाने की कोशिश!

चौक चौराहे और महापुरुषों की प्रतिमा की सफाई का निर्देश: बैठक के दौरान नगर प्रशासक रजनीश कुमार के द्वारा यह निर्देश दिया गया कि शहर के सभी मुख्य चौक चौराहे पर 24 घंटा पूरी सफाई सुनिश्चित की जाए. सभी वार्डों के सुपरवाइजर और जोनल सुपरवाइजर को चौक चौराहों पर लगे महापुरुषों की प्रतिमा की विशेष सफाई और रंग रोगन का भी निर्देश दिया गया है. इसके साथ सभी चौक चौराहों पर कचरा का नियमित उठाव, ब्लीचिंग पाउडर और एंटी लार्वा के दवा के छिड़काव करने का निर्देश नगर प्रशासक ने दिया.

इंफोर्समेंट टीम को अतिक्रमण हटाने का दिया निर्देश: नगर प्रशासक रजनीश कुमार ने इंफोर्समेंट टीम के पदाधिकारियों को अवैध तरीके से लगे ठेले खोमचे वाले को भी हटाने का निर्देश दिया है. बैठक में अधिकारियों ने इंफोर्समेंट टीम को सड़क किनारे गंदगी फैलाने वाले प्रतिष्ठानों के मालिकों पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है.

शहर में लगे पेड़ पौधे के ट्रीमिंग का निर्देश: बैठक में मौजूद हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट को निर्देश देते हुए कहा गया है कि जिन रूटों में राष्ट्रपति का भ्रमण होगा, उन रूटों में लगे पेड़ पौधों की ट्रीमिंग सही तरीके से कराई जाए. इसके अलावा शहर के मुख्य चौक चौराहों पर लगाए गए पेड़ पौधे और बागवानी की नियमित सिंचाई की जाए. वहीं बैठक में मौजूद विद्युत शाखा को निर्देश दिया गया कि महामहिम के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सभी सड़क मार्गों और चौक चौराहों पर बत्तियां बेहतर हो, इसे सुनिश्चित किया जाए. वहीं जहां पर रिपेयरिंग की आवश्यकता है, वहां पर उसे तुरंत दुरुस्त कराया जाए.

रांची: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के झारखंड दौरे को लेकर झारखंड सरकार की तरफ से तो तैयारी पूरी की ही जा रही है, इसके अलावा रांची निगम की तरफ से भी तैयारी जोरों पर है. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर रांची नगर निगम के नगर प्रशासक रजनीश कुमार ने गुरुवार को रांची के सभी सुपरवाइजर और सभी वार्ड के मैनेजर को बुलाकर बैठक की.

यह भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन को मिला सिद्धारमैया का न्यौता, शपथ ग्रहण समारोह के बहाने विपक्षी एकजुटता दिखाने की कोशिश!

चौक चौराहे और महापुरुषों की प्रतिमा की सफाई का निर्देश: बैठक के दौरान नगर प्रशासक रजनीश कुमार के द्वारा यह निर्देश दिया गया कि शहर के सभी मुख्य चौक चौराहे पर 24 घंटा पूरी सफाई सुनिश्चित की जाए. सभी वार्डों के सुपरवाइजर और जोनल सुपरवाइजर को चौक चौराहों पर लगे महापुरुषों की प्रतिमा की विशेष सफाई और रंग रोगन का भी निर्देश दिया गया है. इसके साथ सभी चौक चौराहों पर कचरा का नियमित उठाव, ब्लीचिंग पाउडर और एंटी लार्वा के दवा के छिड़काव करने का निर्देश नगर प्रशासक ने दिया.

इंफोर्समेंट टीम को अतिक्रमण हटाने का दिया निर्देश: नगर प्रशासक रजनीश कुमार ने इंफोर्समेंट टीम के पदाधिकारियों को अवैध तरीके से लगे ठेले खोमचे वाले को भी हटाने का निर्देश दिया है. बैठक में अधिकारियों ने इंफोर्समेंट टीम को सड़क किनारे गंदगी फैलाने वाले प्रतिष्ठानों के मालिकों पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है.

शहर में लगे पेड़ पौधे के ट्रीमिंग का निर्देश: बैठक में मौजूद हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट को निर्देश देते हुए कहा गया है कि जिन रूटों में राष्ट्रपति का भ्रमण होगा, उन रूटों में लगे पेड़ पौधों की ट्रीमिंग सही तरीके से कराई जाए. इसके अलावा शहर के मुख्य चौक चौराहों पर लगाए गए पेड़ पौधे और बागवानी की नियमित सिंचाई की जाए. वहीं बैठक में मौजूद विद्युत शाखा को निर्देश दिया गया कि महामहिम के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सभी सड़क मार्गों और चौक चौराहों पर बत्तियां बेहतर हो, इसे सुनिश्चित किया जाए. वहीं जहां पर रिपेयरिंग की आवश्यकता है, वहां पर उसे तुरंत दुरुस्त कराया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.