रांची: नगर निगम में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. निगम की तरफ से जारी किए गए मृत्यु प्रमाण पत्र में गड़बड़ी देखने को मिली है. लालपुर के पीस रोड की निवासी 80 वर्षीय विघो खलखो को रांची नगर निगम ने मृत घोषित कर दिया है. जबकि वह वर्तमान में जिंदा हैं.
ये भी पढ़ेंः अबुआ आवास से उम्मीद-पीएम लाइट हाउस से दूरी! जानिए, झारखंड में आवास योजना का क्या है हाल
बता दें कि विघो खलखो की बेटी ननकी तिग्गा की मौत के बाद ननकी तिग्गा का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए उनकी पुत्री सरोज मिंज और माता विघो खलखो ने अप्लाई किया था. फॉर्म अप्लाई करने पर पुत्री सरोज मिंज को टोकन भी दिया गया था, लेकिन उसे प्रमाण पत्र देने की जगह उसके पति चूमनू तिग्गा को दे दिया गया. मृतक ननकी तिग्गा की पुत्री और माता ने जब मृत्यु प्रमाण पत्र की मांग की तो नगर निगम की तरफ से उन्हें भी एक प्रमाण पत्र दे दिया गया. लेकिन इस प्रमाण पत्र में ननकी तिग्गा की माता विघो खलखो को मृत घोषित कर दिया गया है. इसके बाद नॉमिनी का हकदार सिर्फ पति हो जाता है. इसी आधार पर पति ने मृतक ननकी तिग्गा के खाते से ढाई लाख रुपए निकाल लिए.
इसकी शिकायत जब मृतक ननकी तिग्गा की बेटी सरोज मिंज और बुजुर्ग मां विघो खलखो ने किया तो नगर निगम के अधिकारी बार-बार उन्हें चक्कर लगवा रहे हैं. थक हारकर बुजुर्ग विघो खलखो समाज के लोगों के पास गई, जिसके बाद समाज के लोगों ने नगर निगम के अधिकारियों पर दबाव बनाकर पूरे मामले पर कार्रवाई करने की बात कही.
समाजसेवी उपेंद्र रजक और सुरेंद्र कुमार ने नगर निगम के अधिकारियों को सारी जालसाजी की जानकारी दी. जिस पर निगम के आयुक्त अमित कुमार ने आश्वासन देते हुए कहा कि पूरे मामले पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं नगर निगम में मृत्यु प्रमाण पत्र और जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले अधिकारी रजिस्ट्रार आनंद शेखर झा ने कहा कि पूरे मामले पर उच्च अधिकारी संज्ञान ले रहे हैं. यदि गलत तरीके से मृत्यु प्रमाण पत्र बनाया गया है तो निश्चित रूप से संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.
अब ऐसे में परिजन सवाल उठा रहे हैं कि जब मृतक ननकी तिग्गा की मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए फॉर्म उनकी बेटी सरोज मिंज ने भरा था तो फिर मृत्यु प्रमाण पत्र उसके पति को क्यों दिया गया. मृत्यु प्रमाण पत्र में माता विघो खलखो को मृत घोषित क्यों बताया गया. कई तरह के सवाल नगर निगम के अधिकारियों पर उठ रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि पूरे मामले में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है.