रांची: राजधानी को अतिक्रमण मुक्त बनाने के मकसद से नगर निगम लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही है. इसके तहत सड़क के किनारे अतिक्रमण करने वाले अस्थायी संरचना को हटाने, जब्त करने और फाइन भी वसूले जा रहे हैं. गुरुवार को रातू रोड के किशोरी यादव चौक से कचहरी चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.
रांची नगर निगम के इंफोर्समेंट टीम लगातार शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही है, ताकि सड़कों की चौड़ाई बरकरार रहे, क्योंकि रांची झारखंड की राजधानी होने के कारण शहर में ज्यादा भीड़ होती है, साथ ही राज्य भर से लाखों लोगों हर रोज आना जाना होता है, लेकिन सड़क पर अतिक्रमण की वजह से सड़क जाम की समस्या होती है. शहर में कई जगहों पर गाड़ियों के लिए पार्किंग स्थल भी नहीं बचता है. इसे ध्यान में रखते हुए पूरे फरवरी महीने तक निगम अभियान चलाएगी.
इसे भी पढ़ें:- जिला परिषद की बैठक में अवैध क्रशर के संचालन का उठा मामला, एसडीओ करेंगे जांच
नगर निगम के इंफोर्समेंट ऑफिसर गजेंद्र तिवारी ने कहा कि हर दिन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है और फाइन भी किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को अतिक्रमण न करने की हिदायत भी दी जा रही है और हर रोज फाइन के रूप में हजारों रुपये भी वसूले जा रहे हैं.