रांची: सातवें वेतनमान को लेकर रांची नगर निगम के कर्मचारी संघ ने आगामी 16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है. इससे नगर निगम के सभी काम पूरी तरह से ठप हो जाएगा, जिसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ेगा.
सातवें वेतन का लाभ
संघ के मुताबिक कैबिनेट से पास कर सातवें वेतन का लाभ निगम के कर्मचारियों को दी जा रही थी, लेकिन बीते चार-पांच महीने से निगम के कर्मचारियों को सातवें वेतन का लाभ यह कहते हुए नहीं दी जा रही है कि वित्तीय विभाग से अनुमति प्राप्त नहीं है.
ये भी पढ़ें-बिजली संकट पर बोले सीएम, डीवीसी का रवैया सही नहीं
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय
इस संदर्भ में लिखित आवेदन मुख्यमंत्री और नगर विकास सचिव के अलावा निगम के संबंधित पदाधिकारियों को अवगत कराया गया है, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई है. यही वजह है कि अपने को उपेक्षित महसूस करते हुए नगर निगम कि ओर से मजबूरन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है.