रांचीः रांची नगर निगम 2020-21 होल्डिंग टैक्स जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च है. निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए अंतिम दिन होल्डिंग टैक्स ऑनलाइन जमा करने पर 5% की छूट नगर निगम की ओर से दी जा रही है. वहीं, इसके बाद होल्डिंग टैक्स जमा करने पर एक फीसदी साधारण ब्याज की दर से अतिरिक्त शुल्क देना होगा.
ये भी पढ़ें-वॉटर हार्वेस्टिंग को लेकर गंभीर नहीं रांची नगर निगम, अंडर ग्राउंड वॉटर लेवल की स्थिति चिंताजनक
रांची नगर निगम क्षेत्र में कुल 2 लाख से अधिक होडिंग नंबर है, जिनमें से निगम को प्रतिवर्ष 50 करोड़ से अधिक कमाई होती है, लेकिन महामारी के कारण निगम की कमाई की संभावना कम हो गई है. अब तक 60% लोग होल्डिंग टैक्स जमा किए हैं हालांकि, रांची नगर निगम की एजेंसी होल्डिंग टैक्स को लेकर घर-घर जाकर लोगों से होल्डिंग टैक्स वसूल रही है. नगर निगम ने 50 बड़े बकाएदारों को नोटिस जारी कर होल्डिंग टैक्स जमा करने का निर्देश दिया था.
राज्य सरकार को एक बार फिर लिखा जाएगा पत्र
मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लोगों को होल्डिंग टैक्स जमा करने में देरी हुई है. उन्होंने कहा कि लोगों को होर्डिंग टैक्स जमा करने में सहुलियत मिले इसको लेकर परिषद की बैठक भी की गई थी और राज्य सरकार को पत्र भी लिखा गया था कि कोरोना के समय में अधिक ब्याज दर नहीं लिया जाए. लेकिन अभी निगम के पास यह शक्ति नहीं है कि अपने से कोई भी घोषणा कर सके. जिसको लेकर राज्य सरकार को एक बार फिर से पत्र लिखा जाएगा कि लोगों को होल्डिंग टैक्स में थोड़ी रियायत मिल सके.