रांचीः राज्य में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर रांची के सांसद संजय सेठ ने चिंता जाहिर की है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सांसद संजय सेठ ने चिठ्ठी लिखकर झारखंड के बाहर से आ रहे प्रवासियों के लिए गांव के पास प्रखंड मुख्यालय में क्वारंटीन सेंटर बनाने की मांग की है. उन्होंने ट्रेनों, बसों और हवाई जहाज से बाहर से आ रहे प्रवासियों के लिए कोई प्रशासनिक व्यवस्था नहीं होने के कारण राज्य में तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है. इसलिए प्रखंड स्तर पर क्वारंटीन सेंटर खोलकर इसमें समुचित व्यवस्था देने की अपील की है.
ये भी पढ़े- कोरोना से जंग जीतने में झारखंड सरकार का साथ देगी सेना, मुख्यमंत्री के साथ बैठक में लिया गया फैसला
प्रवासियों का हो कोरोना जांच
सांसद संजय ने सीएम को चिठ्ठी लिखकर ये भी कहा कि बाहर से आए प्रवासियों का कोरोना जांच भी हो और पॉजिटिव आने पर उनका समुचित इलाज भी कराया जाए. राज्य सरकार इसके लिए स्कूल भवन, धर्मशाला, विवाह भवन जैसे कई भवनों का इस्तेमाल कर सकती है.
सांसद ने सीएम को दिया सुझाव
संजय सेठ ने पत्र के माध्यम से सरकार को यह भी सुझाव दिया है कि जिन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव केस ज्यादा हैं. वहां कंटेनमेंट जोन बनाकर उस क्षेत्र को सील किया जाए, जिससे कोरोना के संक्रमण के प्रसार को कम किया जा सके. उन्होंने पिछले साल की तरह सारी व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह करते हुए मुख्यमंत्री से कोरोना के चेन तोड़ने के लिए गंभीरता से पहल करने का आग्रह किया है. जिसके लिए उन्होंने अपना पूरा सहयोग देने का भरोसा भी दिया है.