रांची: प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए झारखंड के कई अधिकारियों ने किताबें लिखी हैं, ताकि उन्हें झारखंड लोक सेवा आयोग और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं में किताबों से मदद मिल सके. इसी कड़ी में झारखंड वित्त सेवा के नरेश चंद्र ने झारखंड सामान्य ज्ञान पर आधारित एग्जाम क्रांति नामक पुस्तक लिखी है. जिसका विमोचन शनिवार को विधानसभा के पूर्व स्पीकर सह वर्तमान रांची के भाजपा विधायक सीपी सिंह ने किया है.
जेपीएससी और जेएसएससी परीक्षा के लिए काफी उपयोगी है पुस्तकः एग्जाम क्रांति झारखंड सामान्य ज्ञान सार संग्रह नाम से प्रकाशित यह पुस्तक नरेश चंद्र और विवेक राज द्वारा संपादित, संकलित और लिखित पुस्तक है. इस पुस्तक में झारखंड के इतिहास, भूगोल, संस्कार, संस्कृति, ज्ञान-विज्ञान, पारंपरिक व्यवस्था, अर्थव्यवस्था और अन्य सभी विषयों पर केंद्रित सामग्रियों को समाहित किया गया है. पुस्तक विमोचन के अवसर पर विधायक सीपी सिंह ने कहा कि जेपीएससी और जेएसएससी परीक्षा के लिए झारखंड के सामान्य ज्ञान संबंधित जानकारी के लिए यह पुस्तक परीक्षार्थियों के लिए उपयोगी साबित होगी.
कौन हैं नरेश चंद्रः नरेश चंद्र झारखंड वित्त सेवा के अधीन राज्य कर पदाधिकारी हैं. वर्तमान समय में पाकुड़ अंचल पाकुड़ में राज्य कर पदाधिकारी के रूप में कार्यरत हैं. झारखंड के साहिबगंज जिले के निवासी नरेश चंद्र इससे पहले बिहार प्रशासनिक सेवा के अंतर्गत वरीय उप समाहर्ता बांका बिहार के पद पर कार्यरत थे. इसके पूर्व वे झारखंड सचिवालय सेवा के अंतर्गत सहायक कर शाखा पदाधिकारी, उद्योग विभाग झारखंड में भी कार्य कर चुके हैं.
कई प्रमुख पदों पर रह चुके हैं नरेशः इसके अलावा नरेश चंद्र का चयन अंतिम रूप से कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा में एक्साइज इंस्पेक्टर और महालेखाकार कार्यालय में लेखापाल फूड कॉरपोरेशन आफ इंडिया द्वारा आयोजित एजीएम के पद पर भी हुआ था. दर्जनों परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर चुके नरेश चंद्र की प्रारंभिक शिक्षा साहिबगंज जिले में हुई है. इसके पश्चात इन्होंने बी फार्मा की उपाधि और एमएस फार्मा की उपाधि लेकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते रहे. झारखंड की प्रतियोगिता परीक्षा को ध्यान में रखकर सफल प्रकाशन द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक की कीमत 600 रुपए है.