रांचीः राजधानी की एक बेटी को कश्मीर में बंधक बनाकर रखा गया है. नाबालिग टाना भगत समुदाय से ताल्लुक रखती है. इसे लेकर नाबालिग के पिता ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) थाना में एफआईआर दर्ज कराई है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद से टीकाकरण के नाम पर बहला कर युवती को ले गए दिल्ली, बनाया बंधक
रांची की लड़की कश्मीर में बंधक बनाने मामले में एफआईआर करने के बाद पुलिस ने इसकी छानबीन शुरू कर दी है. ट्रैफिकर की तलाश की जा रही है. नाबालिग बच्ची का रेस्क्यू करने के लिए एक टीम कश्मीर जाने की तैयारी कर रही है. टीम कश्मीर जाकर बच्ची को वापस लाएगी. एएचटीयू के थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. बच्ची को लाने के लिए एक टीम कश्मीर भेजा जाएगा.
पिछले चार माह से लापता है नाबालिगः नाबालिग लड़की के पिता ने एफआईआर में बताया है कि उनकी बेटी को करीब 4 महीने पहले प्रकाश नाम के एजेंट के द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाया गया है. इसके बाद से बेटी लापता है, उसका कोई अता पता नहीं चल पा रहा था. इस बीच बीते 25 मार्च को पड़ोसी साईं मंदिर सरसा लापुंग के प्रबंधक मनोज उरांव के मोबाइल नंबर पर बेटी ने फोन किया और बताया कि प्रकाश नामक एजेंट ने उसे कश्मीर में बंधक बना लिया है.
लड़की एक डॉक्टर के घर में बंधक बनी है और उससे दाई का काम करवाया जा रहा है, उसने घर लौटने की गुहार लगाई है. इसके साथ ही बताया कि वह जब अपने मकान मालिक से घर लौटने की बात कही तो प्रकाश नाम का एजेंट उसका फोन और सिमकार्ड तोड़ दिया और धमकी दी कि जिस तरह पहले की कई लड़कियों को यहां लाकर गायब कर दिया गया है, वही हाल तुम्हारा भी करेंगे. धमकी सुनकर वह डरी सहमी है किसी तरह फोन कर खुद को बचाने की गुहार लगा रही है.
लड़की को छोड़ने के लिए मांगा 30 हजारः पिता ने प्राथमिकी में कहा है कि संबंधित फोन नंबर पर कॉल कर पूछने पर बेटी का कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. वह बेटी की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, वह अपनी बेटी को घर लाना चाहते हैं. पिता के अनुसार प्रकाश नाम का एजेंट 30 हजार की मांग कर रहा है. उसका कहना है कि 30 हजार देगा तभी बेटी को घर भेजा जाएगा.