ETV Bharat / state

कांग्रेस कैंप लगाकर लोगों की जमीन संबंधी समस्याओं का जुटाएगी ब्योरा, अफसरों से कराएगी समाधान

रांची महानगर के विभिन्न प्रखंडों में आम जनता को जमीन संबंधी हो रही परेशानियों को देखते हुए उसके निपटारे के लिए प्रखंड अध्यक्षों और महानगर कांग्रेस के पदाधिकारियों की एक अहम बैठक मंगलवार को कांग्रेस भवन में हुई. इसमें लोगों की जमीन संबंधी समस्याओं के निदान के लिए कैंप लगाने पर चर्चा की गई.

Ranchi metropolitan congress meeting
कांग्रेस कैंप
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 6:29 PM IST

रांचीः रांची महानगर के विभिन्न प्रखंडों में आम जनता को जमीन संबंधी हो रही परेशानियों को देखते हुए उसके निपटारे के लिए प्रखंड अध्यक्षों और महानगर कांग्रेस के पदाधिकारियों की एक अहम बैठक मंगलवार को कांग्रेस भवन में हुई. रांची महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय पांडे की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में निर्णय लिया गया कि जमीन संबंधी समस्याओं के निदान के लिए प्रखंडों में कैंप लगाकर आम जनता से उनकी समस्याओं का ब्योरा एकत्रित किया जाएगा और अपने स्तर से अधिकारियों से मिलकर समस्याओं का समाधान कराई जाएगी.

बैठक में चर्चा की गई कि जिन समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर नहीं हो पाएगा, उनकी एक सूची बनाकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को सौंपी जाएगी. ताकि राज्य स्तर पर उनका समाधान कराया जाए. कैंप के आयोजन के पूर्व पंफलेट और अन्य माध्यमों से जनता को जागरूक कर यह बताने का प्रयास किया जाएगा कि कांग्रेस पार्टी उनकी समस्याओं के प्रति गंभीर है और विभिन्न प्रखंडों में तिथिवार आयोजन की भी जानकारी जनता को पंफलेट के माध्यम से दी जाएगी. ताकि जनता अपनी जमीन संबंधी समस्याओं को तिथि और समय पर अधिकारियों के समक्ष कैंप मे उपलब्ध करा सके.

ये भी पढ़ें-सोनिया गांधी जिसे चाहें झारखंड कांग्रेस का अध्यक्ष बना दें, समर्थन करूंगा: डॉ. रामेश्वर उरांव

कांग्रेस कर रही प्रयास

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस की ओर से गठित समिति के रांची महानगर के प्रभारी विजय यादव ने कहा कि पूरे झारखंड में आम जनता अपनी जमीन की समस्याओं को लेकर दिन प्रतिदिन प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाती रहती है. इस कारण उन्हें मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कांग्रेस जनता की इन समस्याओं को अच्छी तरह समझ सकती है और इसके लिए एक बेहतर प्रयास वर्तमान झारखंड सरकार में कांग्रेस द्वारा किया जा रहा है.

रांचीः रांची महानगर के विभिन्न प्रखंडों में आम जनता को जमीन संबंधी हो रही परेशानियों को देखते हुए उसके निपटारे के लिए प्रखंड अध्यक्षों और महानगर कांग्रेस के पदाधिकारियों की एक अहम बैठक मंगलवार को कांग्रेस भवन में हुई. रांची महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय पांडे की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में निर्णय लिया गया कि जमीन संबंधी समस्याओं के निदान के लिए प्रखंडों में कैंप लगाकर आम जनता से उनकी समस्याओं का ब्योरा एकत्रित किया जाएगा और अपने स्तर से अधिकारियों से मिलकर समस्याओं का समाधान कराई जाएगी.

बैठक में चर्चा की गई कि जिन समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर नहीं हो पाएगा, उनकी एक सूची बनाकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को सौंपी जाएगी. ताकि राज्य स्तर पर उनका समाधान कराया जाए. कैंप के आयोजन के पूर्व पंफलेट और अन्य माध्यमों से जनता को जागरूक कर यह बताने का प्रयास किया जाएगा कि कांग्रेस पार्टी उनकी समस्याओं के प्रति गंभीर है और विभिन्न प्रखंडों में तिथिवार आयोजन की भी जानकारी जनता को पंफलेट के माध्यम से दी जाएगी. ताकि जनता अपनी जमीन संबंधी समस्याओं को तिथि और समय पर अधिकारियों के समक्ष कैंप मे उपलब्ध करा सके.

ये भी पढ़ें-सोनिया गांधी जिसे चाहें झारखंड कांग्रेस का अध्यक्ष बना दें, समर्थन करूंगा: डॉ. रामेश्वर उरांव

कांग्रेस कर रही प्रयास

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस की ओर से गठित समिति के रांची महानगर के प्रभारी विजय यादव ने कहा कि पूरे झारखंड में आम जनता अपनी जमीन की समस्याओं को लेकर दिन प्रतिदिन प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाती रहती है. इस कारण उन्हें मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कांग्रेस जनता की इन समस्याओं को अच्छी तरह समझ सकती है और इसके लिए एक बेहतर प्रयास वर्तमान झारखंड सरकार में कांग्रेस द्वारा किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.