ETV Bharat / state

रांची की सफाई में लगी निजी एजेंसियों का काम संतोषजनक नहीं, 8 अक्टूबर को फिर होगी समीक्षा: मेयर - रांची न्यूज

रांची मेयर डॉ. आशा लकड़ा की अध्यक्षता में शहर की सफाई व्यवस्था की समीक्षा की गई. समीक्षा बैठक के बाद मेयर ने कहा कि शहर की सफाई कर रही निजी एजेंसी का कार्य संतोषजनक नहीं है. आठ अक्टूबर को फिर समीक्षा बैठक करेंगे, ताकि दशहरा, दीपावली के दौरान शहर साफ-सुथरा दिखे.

ranchi-mayor-said-there-are-many-flaws-in-cleanliness-system-of-city
शहर की सफाई में लगी निजी एजेंसियों का काम संतोषजनक नहीं
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 10:08 AM IST

रांचीः मेयर डॉ. आशा लकड़ा की अध्यक्षता में वार्ड पार्षदों और निजी एजेंसियों के अधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में शहर की साफ-सफाई की समीक्षा की गई. समीक्षा के दौरान पार्षदों ने कहा कि कंपनी अपनी मर्जी से कचरा उठाव करती है. वार्ड में कब कर्मी पहुंचता है और कब जाता है. इसकी सूचना पार्षदों को नहीं होती है. इसके साथ ही डोर टू डोर कचरा उठाव के नाम पर मनमाने तरीके से निजी एजेंसी यूजर चार्ज वसूल रही है.

यह भी पढ़ेंःरांचीः निजी ट्रैक्टर चालकों की हड़ताल से सफाई व्यवस्था चरमराई , लग रहा कचरे का अंबार

बैठक के बाद मेयर डॉ. आशा लकड़ा ने कहा कि दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ और सोहराय को लेकर सफाई व्यवस्था की समीक्षा की गई. समीक्षा के दौरान कई पार्षदों ने निजी एजेंसी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि कई विसंगतियां मिली हैं. वार्ड स्तर पर सफाई का काम कर रही एजेंसी सीडीसी और जोंटा का संतोषजनक कार्य नहीं है.

जानकारी देतीं मेयर

नियमित नहीं उठ रहा कचरा

उन्होंने कहा कि किसी वार्ड से कचरा उठ रहा है, तो किसी वार्ड से कचरा नहीं उठ रहा है. इसके साथ ही किसी-किसी वार्ड में अनियमित समय से कचरे का उठाव किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि डस्टबीन लगाया जाना था. शहर में एक भी डस्टबीन नहीं लगाया गया है.

8 अक्टूबर को फिर समीक्षा बैठक

मेयर ने कहा कि दशहरा, दीपावली और छठ महापर्व को देखते हुए फिर 8 अक्टूबर को समीक्षा बैठक निर्धारित की गई है. इस बैठक में नगर आयुक्त के साथ साथ निगम के अधिकारी और दोनों एजेंसी के अधिकारी को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा, दीपावली, दशहरा और सोहराई के दौरान रांची की जनता को स्वच्छ और साफ सुथरा वातावरण मिले. इसको लेकर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा.

रांचीः मेयर डॉ. आशा लकड़ा की अध्यक्षता में वार्ड पार्षदों और निजी एजेंसियों के अधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में शहर की साफ-सफाई की समीक्षा की गई. समीक्षा के दौरान पार्षदों ने कहा कि कंपनी अपनी मर्जी से कचरा उठाव करती है. वार्ड में कब कर्मी पहुंचता है और कब जाता है. इसकी सूचना पार्षदों को नहीं होती है. इसके साथ ही डोर टू डोर कचरा उठाव के नाम पर मनमाने तरीके से निजी एजेंसी यूजर चार्ज वसूल रही है.

यह भी पढ़ेंःरांचीः निजी ट्रैक्टर चालकों की हड़ताल से सफाई व्यवस्था चरमराई , लग रहा कचरे का अंबार

बैठक के बाद मेयर डॉ. आशा लकड़ा ने कहा कि दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ और सोहराय को लेकर सफाई व्यवस्था की समीक्षा की गई. समीक्षा के दौरान कई पार्षदों ने निजी एजेंसी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि कई विसंगतियां मिली हैं. वार्ड स्तर पर सफाई का काम कर रही एजेंसी सीडीसी और जोंटा का संतोषजनक कार्य नहीं है.

जानकारी देतीं मेयर

नियमित नहीं उठ रहा कचरा

उन्होंने कहा कि किसी वार्ड से कचरा उठ रहा है, तो किसी वार्ड से कचरा नहीं उठ रहा है. इसके साथ ही किसी-किसी वार्ड में अनियमित समय से कचरे का उठाव किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि डस्टबीन लगाया जाना था. शहर में एक भी डस्टबीन नहीं लगाया गया है.

8 अक्टूबर को फिर समीक्षा बैठक

मेयर ने कहा कि दशहरा, दीपावली और छठ महापर्व को देखते हुए फिर 8 अक्टूबर को समीक्षा बैठक निर्धारित की गई है. इस बैठक में नगर आयुक्त के साथ साथ निगम के अधिकारी और दोनों एजेंसी के अधिकारी को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा, दीपावली, दशहरा और सोहराई के दौरान रांची की जनता को स्वच्छ और साफ सुथरा वातावरण मिले. इसको लेकर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.