ETV Bharat / state

मेयर ने किया एदलहातू और सिंदवार टोली का निरीक्षण, लोगों ने उठाई जलापूर्ति बाधित होने की समस्या - एदलहातू और सिंदवार टोली का निरीक्षण

मेयर डॉ. आशा लकड़ा ने रांची नगर निगम के अधिकारियों के साथ बुधवार को एदलहातू और सिंदवार टोली का निरीक्षण किया. इस दौरान लोगों ने यहां जलापूर्ति बाधित होने की समस्या उठाई.

ranchi mayor inspection in sindwar toli due to complain of water crisis in ranchi
मेयर ने किया एदलहातू और सिंदवार टोली का निरीक्षण
author img

By

Published : May 20, 2021, 11:55 AM IST

रांचीः शहर की मेयर डॉ. आशा लकड़ा ने रांची नगर निगम के अधिकारियों के साथ बुधवार को एदलहातू और सिंदवार टोली का निरीक्षण किया. इस दौरान लोगों ने इलाके में जलापूर्ति बाधित होने की शिकायत की. इस पर मेयर अफसरों को समस्या के समाधान का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें-रांची नगर निगम के नए भवन का मेयर ने किया निरीक्षण, जानिए किस फ्लोर पर मिलेंगे कौन से अधिकारी

इस निरीक्षण के दौरान मेयर ने कहा कि पाइपलाइन की सुविधा उपलब्ध होने के बावजूद एदलहातू और सिंदवार टोली के लोगों को पाइपलाइन से पानी नहीं मिल रहा है. वहीं एदलहातू स्थित तीन सिमना चौक के स्थानीय लोगों ने बताया कि पाइपलाइन कई जगहों पर जाम है. इसके अलावा कुछ जगहों पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से लगाई गई चाबी को शरारती तत्वों ने बंद कर दिया है. इस कारण एक ओर पाइपलाइन से जलापूर्ति हो रही है, जबकि दूसरी ओर की पाइपलाइन की जलापूर्ति बंद है. इस कारण दूसरी तरफ के लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है.

ranchi mayor inspection in sindwar toli due to complain of water crisis in ranchi
मेयर ने किया एदलहातू और सिंदवार टोली का निरीक्षण
समस्या के समाधान का आदेश

मेयर आशा लकड़ा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि संबंधित क्षेत्रों में पाइपलाइन की जांच कर जलापूर्ति की समस्या का समाधान करें. इस अवसर पर रांची नगर निगम जलापूर्ति शाखा के कार्यपालक अभियंता प्रसून कुमार मुर्मू, कनीय अभियंता अनिकेत कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता सुरेंद्र कुमार, ऑपरेटर भुनेश्वर महतो और बंधन कच्छप उपस्थित थे.

रांचीः शहर की मेयर डॉ. आशा लकड़ा ने रांची नगर निगम के अधिकारियों के साथ बुधवार को एदलहातू और सिंदवार टोली का निरीक्षण किया. इस दौरान लोगों ने इलाके में जलापूर्ति बाधित होने की शिकायत की. इस पर मेयर अफसरों को समस्या के समाधान का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें-रांची नगर निगम के नए भवन का मेयर ने किया निरीक्षण, जानिए किस फ्लोर पर मिलेंगे कौन से अधिकारी

इस निरीक्षण के दौरान मेयर ने कहा कि पाइपलाइन की सुविधा उपलब्ध होने के बावजूद एदलहातू और सिंदवार टोली के लोगों को पाइपलाइन से पानी नहीं मिल रहा है. वहीं एदलहातू स्थित तीन सिमना चौक के स्थानीय लोगों ने बताया कि पाइपलाइन कई जगहों पर जाम है. इसके अलावा कुछ जगहों पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से लगाई गई चाबी को शरारती तत्वों ने बंद कर दिया है. इस कारण एक ओर पाइपलाइन से जलापूर्ति हो रही है, जबकि दूसरी ओर की पाइपलाइन की जलापूर्ति बंद है. इस कारण दूसरी तरफ के लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है.

ranchi mayor inspection in sindwar toli due to complain of water crisis in ranchi
मेयर ने किया एदलहातू और सिंदवार टोली का निरीक्षण
समस्या के समाधान का आदेश

मेयर आशा लकड़ा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि संबंधित क्षेत्रों में पाइपलाइन की जांच कर जलापूर्ति की समस्या का समाधान करें. इस अवसर पर रांची नगर निगम जलापूर्ति शाखा के कार्यपालक अभियंता प्रसून कुमार मुर्मू, कनीय अभियंता अनिकेत कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता सुरेंद्र कुमार, ऑपरेटर भुनेश्वर महतो और बंधन कच्छप उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.