रांची: कोरोना संक्रमित मरीजों की जान बचाने के लिए एक हजार ऑक्सीजन सिलेंडर की खरीदारी में हो रही देरी को लेकर मेयर आशा लकड़ा ने चिंता जाहिर की है. रांची नगर निगम के नगर आयुक्त और अपर नगर आयुक्त अस्वस्थ होने से अवकाश पर हैं. जिस वजह से ऑक्सीजन सिलेंडर, दो एंबुलेंस और शव वाहन की खरीदारी से संबंधित टेंडर प्रक्रिया पूरा करने में परेशानी हो रही है.
यह भी पढ़ें: कैसे तैयार होती है मेडिकल ऑक्सीजन, इस रिपोर्ट में देखिये पूरी जानकारी
मेयर ने नगर विकास विभाग को लिखा पत्र
मंगलवार को मेयर आशा लकड़ा ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूर्व में ऑक्सीजन सिलेंडर की खरीदारी से संबंधित रेट चार्ट और चयनित आपूर्तिकर्ता की जानकारी मांगी है. साथ ही नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि आपदा की इस विषम परिस्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से पूर्व में की गई, ऑक्सीजन सिलेंडर की खरीदारी के आधार पर रांची नगर निगम को एक हजार ऑक्सीजन सिलेंडर की खरीदारी करने की स्वीकृति दी जाए.
मेयर ने विभागीय सचिव को पत्र के माध्यम से यह भी कहा है कि नगर आयुक्त और अपर नगर आयुक्त की अनुपस्थिति में टेंडर प्रक्रिया पूरा करने की जवाबदेही वर्तमान में उपस्थित किसी वरीय अधिकारी को प्रदान की जाए. कोरोना से संक्रमित कई मरीजों की जिंदगी बचाने के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता है. ऐसी परिस्थिति में तत्काल उचित निर्णय लेकर एक हजार ऑक्सीजन सिलेंडर की खरीदारी करना आवश्यक है.
रांची नगर निगम की स्थायी समिति की बैठक में कोरोना महामारी से आम लोगों के जीवन की रक्षा के लिए नागरिक सुविधा मद से एक हजार ऑक्सीजन सिलेंडर, दो एंबुलेंस और एक शव वाहन खरीदने से संबंधित प्रस्ताव पारित किया जा चुका है.