रांचीः कोरोना महामारी के चलते लंबे समय से बंद रांची- लोहरदगा पैसेंजर ट्रेन फिर से पटरी पर दौड़ी. शनिवार को एक लंबे अंतराल के बाद रवाना हुई. इस मौके पर रांची सांसद संजय सेठ और रेल मंडल के डीआरएम नीरज अम्बष्ठ इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
कोविड-19 के चलते देशभर में ट्रेनों का परिचालन पिछले 9 महीने से अधिक समय तक ठप रहा, लेकिन अब धीरे-धीरे विभिन्न मंडलों के साथ-साथ रांची रेल मंडल से ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है.
इसी कड़ी में 2 जनवरी से रांची रेल मंडल से कई ट्रेनों को रवाना किया गया. इसमें एक्सप्रेस समेत लोकल ट्रेन भी शामिल है. यहां के लिए सबसे खास और सबसे आवश्यक लोहरदगा पैसेंजर ट्रेन को भी रांची रेलवे स्टेशन से लोहरदगा के लिए खोला गया.
जरूरी था इस ट्रेन का परिचालन
इस विशेष मौके पर रांची के सांसद संजय सेठ रांची रेल मंडल के डीआरएम नीरज अम्बष्ठ सीपीआरओ नीरज कुमार सहित मंडल के कई पदाधिकारी मौजूद थे.
इस दौरान सांसद संजय सेठ ने कहा कि रांची लोहरदगा की ट्रेन आवश्यक ट्रेन थी और लोहरदगा से काफी संख्या में मजदूर, छोटे व्यापारी और विद्यार्थी राजधानी आते थे, लेकिन महामारी के कारण ट्रेन को बंद रखा गया था.
यह भी पढ़ेंः टीकाकरण की तैयारियां पूरी, देशभर में इन जगहों पर ड्राई रन
इससे लगातार यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. अब उनकी परेशानियां धीरे-धीरे दूर होगी. इस बहुप्रतीक्षित ट्रेन को शुरू करने के लिए महामारी को लेकर रेलवे रेलवे स्टेशन का साफ-सफाई और सही तरीके से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए परिचालन किया जा रहा है.
वही रांची रेल मंडल के डीआरएम ने भी कहा कि है ट्रेन यहां के लोकल यात्रियों के लिए काफी जरूरी थी. यात्रियों की डिमांड को देखते हुए रेलवे की ओर से इस ट्रेन को चलाया जा रहा है.