ETV Bharat / state

Ranchi Crime News: रांची से अगवा छात्रा दिल्ली से मुक्त, आरोपी गिरफ्तार

रांची में अपहरण के मामले में 40 दिन बाद पुलिस को सफलता मिली है. रांची से अगवा छात्रा दिल्ली से मुक्त करायी गयी और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. 28 मार्च को डोरंडा थाना क्षेत्र से एख लड़की का अपहरण कर लिया गया था.

Ranchi Kidnapped girl student freed from Delhi accused arrested
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : May 11, 2023, 6:52 AM IST

रांचीः राजधानी से अपह्रत छात्रा को 40 दिन के बाद दिल्ली से बरामद कर लिया गया है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को भी शिकंजे में ले लिया है. गुरुवार को पुलिस छात्रा और आरोपी को लेकर रांची लौट रही है.

इसे भी पढ़ें- Sahibganj News: 12 वर्षीय भवेश के किडनैपिंग मामले में चचेरा भाई ही निकला किडनैपर, पुलिस कर रही तलाश

अपहरण के मामले में डोरंडा पुलिस ने दिल्ली में कार्रवाई करते हुए रांची से अपह्रत छात्रा को दिल्ली से मुक्त कराया है. इसके साथ ही अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम वाहिद है और वह हिंदपीढ़ी इलाके का रहने वाला है. डोरंडा पुलिस मुक्त छात्रा और आरोपी वाहिद को लेकर गुरुवार को दिल्ली से रांची लौट रही है. आरोपी के बारे में बताया जा रहा है कि वो अक्सर छात्रा के साथ छेड़खानी करता था.

क्या है मामलाः रांची में अपहरण के इस मामले में डोरंडा थाना में बीते 28 मार्च को आरोपी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी. छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी पुत्री डोरंडा इलाके में एक प्राइवेट संस्थान में ट्यूशन पढ़ती थी. छात्रा को ट्यूशन पढ़ने के दौरान आरोपी हमेशा परेशान किया करता था. इससे छात्रा काफी परेशान रहती थी. 28 मार्च को उनकी पुत्री घर से ट्यूशन के लिए निकली लेकिन देर शाम तक वो घर नहीं लौटी. इसी दौरान आरोपी ने छात्रा के पिता को फोन कर उनकी पुत्री को जान से मारने की धमकी दी थी. फोन आने के तुरंत बाद पिता सीधे थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया.

नामजद शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश में जुट गयी. तकनीक और अन्य सूत्रों की मदद से वाहिद का लोकेशन ट्रैक किया गया. आखिरकार करीब 40 दिन के बाद पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से दबोच लिया. साथ ही अगवा छात्रा को भी उसके चंगुल से मुक्त कराया. बताया जा रहा है कि आरोपी पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है.

रांचीः राजधानी से अपह्रत छात्रा को 40 दिन के बाद दिल्ली से बरामद कर लिया गया है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को भी शिकंजे में ले लिया है. गुरुवार को पुलिस छात्रा और आरोपी को लेकर रांची लौट रही है.

इसे भी पढ़ें- Sahibganj News: 12 वर्षीय भवेश के किडनैपिंग मामले में चचेरा भाई ही निकला किडनैपर, पुलिस कर रही तलाश

अपहरण के मामले में डोरंडा पुलिस ने दिल्ली में कार्रवाई करते हुए रांची से अपह्रत छात्रा को दिल्ली से मुक्त कराया है. इसके साथ ही अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम वाहिद है और वह हिंदपीढ़ी इलाके का रहने वाला है. डोरंडा पुलिस मुक्त छात्रा और आरोपी वाहिद को लेकर गुरुवार को दिल्ली से रांची लौट रही है. आरोपी के बारे में बताया जा रहा है कि वो अक्सर छात्रा के साथ छेड़खानी करता था.

क्या है मामलाः रांची में अपहरण के इस मामले में डोरंडा थाना में बीते 28 मार्च को आरोपी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी. छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी पुत्री डोरंडा इलाके में एक प्राइवेट संस्थान में ट्यूशन पढ़ती थी. छात्रा को ट्यूशन पढ़ने के दौरान आरोपी हमेशा परेशान किया करता था. इससे छात्रा काफी परेशान रहती थी. 28 मार्च को उनकी पुत्री घर से ट्यूशन के लिए निकली लेकिन देर शाम तक वो घर नहीं लौटी. इसी दौरान आरोपी ने छात्रा के पिता को फोन कर उनकी पुत्री को जान से मारने की धमकी दी थी. फोन आने के तुरंत बाद पिता सीधे थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया.

नामजद शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश में जुट गयी. तकनीक और अन्य सूत्रों की मदद से वाहिद का लोकेशन ट्रैक किया गया. आखिरकार करीब 40 दिन के बाद पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से दबोच लिया. साथ ही अगवा छात्रा को भी उसके चंगुल से मुक्त कराया. बताया जा रहा है कि आरोपी पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.