ETV Bharat / state

रांची में अतिक्रमणकारी खड़ी कर रहे हैं मुसीबत, कांटाटोली में अधिग्रहित भूमि का हुआ पुनर्सीमांकन, अतिक्रमण हटाने की नोटिस जारी

राजधानी रांची के कांटाटोली फ्लाईओवर (Ranchi Kantatoli flyover) निर्माण की वजह से उपजे ट्रैफिक समस्या को सुधारने की कवायद शुरू कर दी गई है. अधिग्रहित भूमि पर दोबारा कब्जा करने वालों को नोटिस दिया जा रहा है. जुडको के एडमिन, एएमसी, डीएसपी ट्रैफिक, सीओ और मजिस्ट्रेट ने बहुबाजार से शांतिनगर तक अतिक्रमण का जायजा लिया है. इस दौरान अधिग्रहित जमीन पर कब्जा (Encroachment on acquired land) करने वालों को हिदायत दी गई है.

ranchi-kantatoli-flyover-encroachment-on-acquired-land
ranchi-kantatoli-flyover-encroachment-on-acquired-land
author img

By

Published : Dec 13, 2022, 8:37 PM IST

रांची: अतिक्रमण की वजह से कांटाटोली फ्लाईओवर (Ranchi Kantatoli flyover) के निर्माण में काफी दिक्कतें आ रही हैं. रांची के डीसी राहुल कुमार सिन्हा के निर्देश पर बहुबाजार से शांतिनगर तक पूर्व में अधिग्रहित भूमि का पुनर्सीमांकन किया गया. इस दौरान दोराबा कब्जा (Encroachment on acquired land) करने वालों को चिन्हित कर नोटिस भी दिया गया. प्रशासन ने जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने का कहा है.

ये भी पढ़ें- आदित्यपुर दिन्डली बस्ती में अतिक्रमण हटाने पहुंची थी टीम, लोगों के विरोध के बाद बैरंग लौटी

जुडको के निदेशक प्रशासन अरविंद कुमार मिश्र, रांची नगर निगम सहायक नगर आयुक्त, यातायात डीएसपी, सदर सीओ अमित भगत और मजिस्ट्रेट ने जब कांटाटोली फ्लाईओवर के निर्माण का मुआयना किया तो कई बातें सामने आईं जिसकी वजह से निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहा है. जांच के दौरान पाया गया कि इस रूट पर पेट्रोल पंप के पास अवैध कब्जा कर लिया गया है. इसको जेसीबी से हटाया गया.

आपको बता दें कि कांटाटोली चौक के पास की सड़कें राजधानी की लाइफलाइन कही जाती हैं. इस चौक से होकर राजधानी के प्रमुख इलाकों में जाने का रास्ता खुलता है. लेकिन फ्लाईओवर निर्माण की वजह से यह सड़क संकरी हो गई है. ऐसे में अतिक्रमण के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पूर्व में दिसंबर 2024 तक फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन इन बाधाओं के कारण निर्माण की गति प्रभावित हुई है. अभी बिजली के पोल और तार के साथ केबल नहीं हटाये गये है. इनके हटते ही काम में और तेजी आयेगी.

फ्लाईओवर योगदा संत्संग मठ से शांतिनगर तक 2040 मीटर लंबा बनेगा. बहुबाजार के पास जो दुकानें हटेंगी, उन दुकानों को फ्लाईओवर के नीचे बनने वाली 40 दुकानों में पुनर्वासित किया जाना है. आपको बता दें कि कांटाटोली फ्लाईओवर निर्माण के कारण ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित होने की वजह से कई निजी स्कूलों ने बसों का रूट बदल दिया है. जाहिर सी बात है कि इस फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से और जल्द पूरा होना जरूरी है. जबतक इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं होता, तबतक रांची की अन्य सड़कों पर ट्रैफिक लोड बढ़ा रहेगा. लिहाजा, जुडको की ओर से निर्माण कार्य को सुचारू बनाने के लिए कवायद शुरू की गई है.

रांची: अतिक्रमण की वजह से कांटाटोली फ्लाईओवर (Ranchi Kantatoli flyover) के निर्माण में काफी दिक्कतें आ रही हैं. रांची के डीसी राहुल कुमार सिन्हा के निर्देश पर बहुबाजार से शांतिनगर तक पूर्व में अधिग्रहित भूमि का पुनर्सीमांकन किया गया. इस दौरान दोराबा कब्जा (Encroachment on acquired land) करने वालों को चिन्हित कर नोटिस भी दिया गया. प्रशासन ने जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने का कहा है.

ये भी पढ़ें- आदित्यपुर दिन्डली बस्ती में अतिक्रमण हटाने पहुंची थी टीम, लोगों के विरोध के बाद बैरंग लौटी

जुडको के निदेशक प्रशासन अरविंद कुमार मिश्र, रांची नगर निगम सहायक नगर आयुक्त, यातायात डीएसपी, सदर सीओ अमित भगत और मजिस्ट्रेट ने जब कांटाटोली फ्लाईओवर के निर्माण का मुआयना किया तो कई बातें सामने आईं जिसकी वजह से निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहा है. जांच के दौरान पाया गया कि इस रूट पर पेट्रोल पंप के पास अवैध कब्जा कर लिया गया है. इसको जेसीबी से हटाया गया.

आपको बता दें कि कांटाटोली चौक के पास की सड़कें राजधानी की लाइफलाइन कही जाती हैं. इस चौक से होकर राजधानी के प्रमुख इलाकों में जाने का रास्ता खुलता है. लेकिन फ्लाईओवर निर्माण की वजह से यह सड़क संकरी हो गई है. ऐसे में अतिक्रमण के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पूर्व में दिसंबर 2024 तक फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन इन बाधाओं के कारण निर्माण की गति प्रभावित हुई है. अभी बिजली के पोल और तार के साथ केबल नहीं हटाये गये है. इनके हटते ही काम में और तेजी आयेगी.

फ्लाईओवर योगदा संत्संग मठ से शांतिनगर तक 2040 मीटर लंबा बनेगा. बहुबाजार के पास जो दुकानें हटेंगी, उन दुकानों को फ्लाईओवर के नीचे बनने वाली 40 दुकानों में पुनर्वासित किया जाना है. आपको बता दें कि कांटाटोली फ्लाईओवर निर्माण के कारण ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित होने की वजह से कई निजी स्कूलों ने बसों का रूट बदल दिया है. जाहिर सी बात है कि इस फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से और जल्द पूरा होना जरूरी है. जबतक इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं होता, तबतक रांची की अन्य सड़कों पर ट्रैफिक लोड बढ़ा रहेगा. लिहाजा, जुडको की ओर से निर्माण कार्य को सुचारू बनाने के लिए कवायद शुरू की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.