धनबाद: जिले में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. इतना ही नहीं दहशत फैलाने के मकसद से फायरिंग भी की गई और फिर फरार हो गए. अपराधी ग्राहक बनकर एसबीआई की पोखरिया लिंक सीएसपी पहुंचे थे. यह घटना पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के मोहलीडीह पंचायत के पियरसोला की है. पांडुआ गांव के रहने वाले बादल कुमार सीएसपी संचालक हैं.
सीएसपी संचालक बादल ने बताया कि दो लोग ग्राहक बनकर सीएसपी पहुंचे. उन्होंने पूछा पैसा है. शक होने पर हमने जवाब दिया नहीं है. उसने कहा कि बीस हजार रुपए निकालने हैं, जिसके बाद वह सीधे मेरे पास पहुंचे और बंदूक सटाकर 70 हजार रुपए, लैपटॉप और मोबाइल लूट लिया. उन्होंने कहा कि एक नकाबपोश था और दूसरा व्यक्ति बिना नकाब का था.
वहीं, निरसा के ब्राजो के रहने वाले ग्राहक दुलाल महतो ने बताया कि वह दस हजार रुपये निकालने के लिए सीएसपी आए थे. इस दौरान दो बदमाश पहुंचे. रुपए लूटने के बाद हमसे पूछा कि क्या-क्या है. इस पर मैंने अपना मोबाइल और करीब एक हजार रुपए उसे दे दिए. हालांकि निकासी के दस हजार रुपए पीछे पॉकेट में रखा था, जिससे बच गया. इसके बाद वह बाहर निकलकर फायरिंग करने लगे और फिर शटर बंद कर फरार हो गए.
मामले में पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी तारिक वसीम ने बताया कि सीएसपी केंद्र में लूट की शिकायत मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. लूटे गए मोबाइल का लोकेशन भी प्राप्त हुआ है, जिसमें अपराधी जामताड़ा की ओर जाते दिखे हैं. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें: धनबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी और लूट की वारदातों में संलिप्त पांच आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: धनबाद में कुरियर कंपनी के ऑफिस में चोरी, लॉकर उखाड़कर ले गए चोर