ETV Bharat / state

जनता दरबार में मंत्री रामेश्वर उरांव ने सुनी लोगों की समस्याएं, कहा- ईडी की कार्रवाई राजनीति से ओत-प्रोत - Jharkhand News

कांग्रेस पार्टी जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रही है. राजधानी रांची में मंत्री रामेश्वर उरांव ने लोगों की समस्याएं सुनी और उसके समाधान का भरोसा दिलाया. Minister Rameshwar Oraon Listened Public Problems

minister rameshwar oraon listened public problems
मंत्री रामेश्वर उरांव ने लोगों की समस्याएं सुनी
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 3, 2023, 4:00 PM IST

मंत्री रामेश्वर उरांव ने सुनी जनता की समस्याएं

रांची: झारखंड कांग्रेस इन दिनों जनता दरबार लगा रही है. जिसमें कांग्रेस के आलाकमान की तरफ से राज्य के मंत्रियों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि ज्यादा से ज्यादा जनता दरबार लगाकर जन समस्याओं का समाधान करें. इसी को लेकर राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने जनता दरबार लगाया.

ये भी पढ़ें: Congress Jansunwai Program: फरियाद लेकर भारी संख्या में पहुंचे लोग, सीएनटी का उल्लंघन कर जमीन की बंदरबांट से मैं खुद दुखी हूं- रामेश्वर उरांव

बारिश की वजह से लोगों की संख्या कम: रांची में लगातार हो रही बारिश की वजह से जनता दरबार में ज्यादा लोग नहीं पहुंचे. रामेश्वर उरांव ने बताया कि जो भी लोग आए थे, उनकी समस्याएं सुनी गईं. मंत्री ने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जाएंगे ताकि ऐसी समस्याओं से लोगों को न जूझना पड़े.

जातीय जनगणना पर क्या कहा मंत्री ने: वहीं उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि इन दिनों देश में जातीय जनगणना चर्चा का विषय बना हुआ है. उन्होंने अपनी राय रखते हुए कहा कि देश में जातीय जनगणना पहली बार नहीं हुई है. इससे पहले भी वर्ष 1931 में जातीय जनगणना हुई थी. कहा कि इससे यह जानकारी हो पाएगी कि देश में सबसे ज्यादा संख्या किस जाति के लोगों की है और कौन सी जाति किन समस्याओं से जूझ रही है.

संकल्प रैली पर क्या कहा रामेश्वर ने: भाजपा की संकल्प रैली पर कहा कि राजनीतिक पार्टियां रैली निकलती हैं. भारतीय जनता पार्टी की संकल्प रैली की सच्चाई लोगों को पता चल चुकी है. इसका लाभ भाजपा के लोगों को नहीं होने वाला है. वहीं ईडी की लगातार हो रही कार्रवाई पर मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी का अधिकार है कि वह जांच कर सकती है और इसमें किसी तरह की आपत्ति नहीं है. कहा कि जिस प्रकार से पिछले दिनों उनके बेटे के घर पर रेड हुआ था, वह राजनीति से ओतप्रोत था.

रामेश्वर उरांव ने कहा कि अगर केंद्रीय एजेंसी के लोगों को जांच ही करनी थी तो वैसे लोगों की करनी चाहिए थी, जिनके घरों में करोड़ों रुपये थे. कहा कि केंद्रीय एजेंसी के लोगों को मंत्री रामेश्वर उरांव के घर में घुसना था, इसलिए उनके बेटे को चिन्हित किया गया.

मंत्री रामेश्वर उरांव ने सुनी जनता की समस्याएं

रांची: झारखंड कांग्रेस इन दिनों जनता दरबार लगा रही है. जिसमें कांग्रेस के आलाकमान की तरफ से राज्य के मंत्रियों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि ज्यादा से ज्यादा जनता दरबार लगाकर जन समस्याओं का समाधान करें. इसी को लेकर राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने जनता दरबार लगाया.

ये भी पढ़ें: Congress Jansunwai Program: फरियाद लेकर भारी संख्या में पहुंचे लोग, सीएनटी का उल्लंघन कर जमीन की बंदरबांट से मैं खुद दुखी हूं- रामेश्वर उरांव

बारिश की वजह से लोगों की संख्या कम: रांची में लगातार हो रही बारिश की वजह से जनता दरबार में ज्यादा लोग नहीं पहुंचे. रामेश्वर उरांव ने बताया कि जो भी लोग आए थे, उनकी समस्याएं सुनी गईं. मंत्री ने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जाएंगे ताकि ऐसी समस्याओं से लोगों को न जूझना पड़े.

जातीय जनगणना पर क्या कहा मंत्री ने: वहीं उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि इन दिनों देश में जातीय जनगणना चर्चा का विषय बना हुआ है. उन्होंने अपनी राय रखते हुए कहा कि देश में जातीय जनगणना पहली बार नहीं हुई है. इससे पहले भी वर्ष 1931 में जातीय जनगणना हुई थी. कहा कि इससे यह जानकारी हो पाएगी कि देश में सबसे ज्यादा संख्या किस जाति के लोगों की है और कौन सी जाति किन समस्याओं से जूझ रही है.

संकल्प रैली पर क्या कहा रामेश्वर ने: भाजपा की संकल्प रैली पर कहा कि राजनीतिक पार्टियां रैली निकलती हैं. भारतीय जनता पार्टी की संकल्प रैली की सच्चाई लोगों को पता चल चुकी है. इसका लाभ भाजपा के लोगों को नहीं होने वाला है. वहीं ईडी की लगातार हो रही कार्रवाई पर मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी का अधिकार है कि वह जांच कर सकती है और इसमें किसी तरह की आपत्ति नहीं है. कहा कि जिस प्रकार से पिछले दिनों उनके बेटे के घर पर रेड हुआ था, वह राजनीति से ओतप्रोत था.

रामेश्वर उरांव ने कहा कि अगर केंद्रीय एजेंसी के लोगों को जांच ही करनी थी तो वैसे लोगों की करनी चाहिए थी, जिनके घरों में करोड़ों रुपये थे. कहा कि केंद्रीय एजेंसी के लोगों को मंत्री रामेश्वर उरांव के घर में घुसना था, इसलिए उनके बेटे को चिन्हित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.