रांचीः राजधानी में लॉकडाउन सफल नजर आ रहा है. पुलिस की सख्ती से पूरा शहर प्रशासन के कंट्रोल में रहा. इक्के-दुक्के लोग ही सड़क पर दिखे, जिन्हें पुलिस ने वापस भेज दिया. शहर की सड़कों और गली-मोहल्लों में लाडस्पीकर से लोगों को चेतावनी दी गई. इसके बावजूद भी कुछ लोग सड़क पर निकले, तो उन्हें पुलिस ने वापस भेज दिया.
इस बीच सुबह से ही डीसी राय महिमापत रे और एसएसपी अनीश गुप्ता निकल पड़े. दोनों अधिकारियों ने हर चौक-चौराहों पर रुककर वहां की स्थिति का जायजा लिया. सड़क पर जो भी दिखे, उन्हें समझा-बुझाकर वापस भेजा। पुलिस की सख्ती के बीच शहर के मेन रोड, हरमू रोड, रातू रोड, डोरंडा, कांटाटोली चौक सहित अन्य इलाकों में सन्नाटा पसरा रहा. बताते चलें कि लॉकडाउन के पहले दिन शहरवासियों ने लॉक डाउन का खुला उल्लंघन करते हुए लोग सड़क पर निकल आए थे, जिसके बाद रांची पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी थी. झारखंड के डीजीपी एमवी राव सहित एसएसपी और कई अधिकारियों को सड़क पर उतरकर लोगों को समझाना पड़ा था.
पूरे शहर में धारा 144 लागू है, घरों में सुरक्षित रहें
रांची के सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट करते दिखे. थाना प्रभारियों ने अनाउंसमेंट किया कि पूरे शहर में धारा 144 लागू है. घर में रहें, सुरक्षित रहें. खुद सुरक्षित रहें, दूसरों को भी सुरक्षित रखें. अनावश्यक निकलने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी. डोरंडा थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, कोतवाली थाना प्रभारी बृज कुमार, लालपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह, लोअर बाजार थाना सतीश कुमार, पिठोरिया थाना प्रभारी विनोद राम, अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार सहित कई थाना प्रभारी सुबह से ही सड़कों पर एनाउंसमेंट करते दिखे. लोगों को वापस करते रहे. इसी कड़ी में न्यू मार्केट ट्रैफिक पोस्ट के एएसआई देवेंद्र सिंह, पिस्कामोड़ ट्रैफिक पोस्ट के एएसआई ने धर्मेंद्र सिंह सहित अफसर लोगों को वापस भेजते रहे.
1.21 लाख का फाइन काटा गया
लॉकडाउन के बावजूद शहर में निकलने वालों पर पुलिस का डंडा चला. कोरोना के खतरे पर पुलिस की पाबंदी पर भी शहर में वाहन लेकर निकलने वालों से ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन का जुर्माना वसूला गया. 542 वाहनों का 1.21 लाख का जुर्माना वसूला गया. इनमें सर्वाधिक बिना हेलमेट वाले 200 बाइक सवारों का चालान कटा. बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाले 105 बाइक सवारों का चालान कटा.