रांची: राजधानी में एक पुलिसवाले पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. पुंदाग की एक महिला ने हाइवे पीसीआर में तैनात एक पुलिसकर्मी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. हाइवे पेट्रोल के चालक ब्रजेश बड़ाइक के खिलाफ सोमवार को पुंदाग थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. घटना 19 मार्च की है, लेकिन सोमवार को महिला ने थाने में मामला दर्ज कराया.
पीड़ित महिला का आरोप है कि पुंदाग में वह किराए पर रहती है. उसके पड़ोस वाले कमरे में ही पुलिसकर्मी ब्रजेश बड़ाइक भी रहते हैं. बीते 19 मार्च को अपने कमरे में ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया. लोक लाज के डर से वह चुप रही. सोमवार को वह अपने कथित पति के साथ थाना पहुंची और मामला दर्ज कराया. मामला सामने आने के बाद पुंदाग थाना प्रभारी ने इसकी सूचना हटिया एएसपी को दी.
हटिया एएसपी और पुंदाग पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन की. इधर, आरोपी जवान ने पुलिस को बताया है कि उसने 3 से 4 हजार रुपये महिला को दिए थे. वह पैसे वापस मांगने पर झूठा आरोप लगा रही है, जबकि महिला को वह मदद किया करता था. इन दिनों उसने पति को बुलाकर पैसे लौटाने की बात कही, इसलिए आरोप लगाया जा रहा है. फिलहाल पुलिस के अधिकारी इस मामले में अधिकारिक तौर पर कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं.
नाम बदलकर की थी शादी
महिला ने बताया है कि धनबाद के एक युवक से उसकी शादी हो चुकी है. पुलिस ने सत्यापन किया तो पता चला कि जिस युवक से महिला की शादी हुई है, उसने नाम बदलकर शादी की है, जबकि उसका असली नाम रोहित लकड़ा है, जबकि उसने पवन राम बता शादी की थी.
वह पहले से शादीशुदा है. एक नर्स से उसकी शादी हुई है. पीड़ित महिला का एक भाई भी साथ रहता है. सबसे हैरत की बात तो यह है कि पुलिस के पूछताछ के दौरान एक महिला के भाई ने बताया कि उसे इस तरह की किसी भी घटना की जानकारी नहीं है जबकि वह अपनी बहन के साथ में ही रहता है.
फंसाने की साजिश तो नहीं
हालांकि पीड़ित महिला के बयान पर पुदांग ओपी में मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि महिला जिस व्यक्ति के साथ थाने आई थी वह वाकई उसका पति है या नहीं. पूछताछ के दौरान बृजेश में अपने आप को निर्दोष बताया है और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.