ETV Bharat / state

Ranchi News: पति और तीन बच्चे मूक बधिर, पत्नी ने लगाई जेएमएम नेता से मदद की गुहार - Ranchi Four Menbers deaf and dumb

रांची के करमटोली स्थित राधेश्याम तुरी की पत्नी झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्या से मुलाकात की. इनके पति और तीन बच्चे मूक बधिर हैं जिसकी वजह से इन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है. इन्होंने झामुमो नेता से मिलकर मदद की गुहार लगाई है.

Ranchi News
राधेश्याम तुरी की पत्नी झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्या से मुलाकात की
author img

By

Published : Jul 9, 2023, 6:29 PM IST

Updated : Jul 9, 2023, 9:33 PM IST

देखें पूरी खबर

रांची: करमटोली में रहनेवाले राधेश्याम तुरी और उनके तीनों बच्चे जन्म से ही मूक और बधिर हैं. जब उसके बेटे करण ने 12वीं परीक्षा पास की तब उसकी मां आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए झामुमो के नेता सुप्रियो भट्टाचार्या से मिलने पहुंची और ममद की अपील की.

ये भी पढ़ें: Ranchi Rims: 15 जुलाई से शुरू हो जाएगा रिम्स का नया विश्राम गृह, आम लोगों को मिलेगी ये सुविधाएं

पति और 3 बच्चे मूक बधिर: मां ने बताया कि घर में सिर्फ वहीं बोल और सुन पाती है. उसके पति, एक बेटा और दो बेटियां न तो बोल पाते हैं और न ही सुन पाते हैं. उन्होंने बताया कि मां होने की वजह से वह अपने बच्चों की भावनाओं को बखूबी समझती हैं. उन्होंने कहा कि जिला स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद सरकार या तो आगे की पढ़ाई के लिए मदद करे या कोई रोजगार की व्यवस्था कर दे, ताकि जीविका चल सके.

मजदूरी से घर नहीं चलता: उन्होंने कहा कि एक बेटी हजारीबाग के इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय से 10वीं कर अब बरियातू गर्ल्स स्कूल से 12वीं कर रही है. छोटी बेटी भी जिला स्कूल में है. वह दोनों भी न बोल पाते हैं न सुन पाते हैं. मजदूरी से घर नहीं चलता. इसलिए सरकार मदद करे. इसी उम्मीद में वह झामुमो नेता से मिलने आई है.
सुप्रियो भट्टाचार्या ने क्या कहा: सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि वह इनकी मदद के लिए मुख्यमंत्री से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के परिवार से एक संवाद सरकार को करना चाहिए. रिम्स के ईएनटी विभाग के डॉ. संदीप ने कहा कि यह आनुवंशिक डिफ्ट म्यूट का मामला लगता है. कई तरह की जांच के बाद ही इस बारे में कुछ बताया जा सकता है.

देखें पूरी खबर

रांची: करमटोली में रहनेवाले राधेश्याम तुरी और उनके तीनों बच्चे जन्म से ही मूक और बधिर हैं. जब उसके बेटे करण ने 12वीं परीक्षा पास की तब उसकी मां आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए झामुमो के नेता सुप्रियो भट्टाचार्या से मिलने पहुंची और ममद की अपील की.

ये भी पढ़ें: Ranchi Rims: 15 जुलाई से शुरू हो जाएगा रिम्स का नया विश्राम गृह, आम लोगों को मिलेगी ये सुविधाएं

पति और 3 बच्चे मूक बधिर: मां ने बताया कि घर में सिर्फ वहीं बोल और सुन पाती है. उसके पति, एक बेटा और दो बेटियां न तो बोल पाते हैं और न ही सुन पाते हैं. उन्होंने बताया कि मां होने की वजह से वह अपने बच्चों की भावनाओं को बखूबी समझती हैं. उन्होंने कहा कि जिला स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद सरकार या तो आगे की पढ़ाई के लिए मदद करे या कोई रोजगार की व्यवस्था कर दे, ताकि जीविका चल सके.

मजदूरी से घर नहीं चलता: उन्होंने कहा कि एक बेटी हजारीबाग के इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय से 10वीं कर अब बरियातू गर्ल्स स्कूल से 12वीं कर रही है. छोटी बेटी भी जिला स्कूल में है. वह दोनों भी न बोल पाते हैं न सुन पाते हैं. मजदूरी से घर नहीं चलता. इसलिए सरकार मदद करे. इसी उम्मीद में वह झामुमो नेता से मिलने आई है.
सुप्रियो भट्टाचार्या ने क्या कहा: सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि वह इनकी मदद के लिए मुख्यमंत्री से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के परिवार से एक संवाद सरकार को करना चाहिए. रिम्स के ईएनटी विभाग के डॉ. संदीप ने कहा कि यह आनुवंशिक डिफ्ट म्यूट का मामला लगता है. कई तरह की जांच के बाद ही इस बारे में कुछ बताया जा सकता है.

Last Updated : Jul 9, 2023, 9:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.