ETV Bharat / state

Ranchi News: रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन की ईडी ऑफिस में पेशी आज, सेना की जमीन खरीद मामले में होगी पूछताछ - रांची न्यूज

आज ईडी जोनल ऑफिस में आईएएस छवि रंजन से पूछताछ होगी. सेना की जमीन खरीद-बिक्री मामले में उनसे पूछताछ की जाएगी.

Ranchi News
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 7:41 AM IST

रांची: जमीन घोटाला मामले को लेकर रांची के पूर्व डीसी और आईएएस अधिकारी छवि रंजन आज ईडी के सामने पेश होंगे. ईडी छवि रंजन को तीन समन जारी चुका है. एजेंसी छवि रंजन से आर्मी जमीन घोटाला मामले में पूछताछ करेगी. छवि रंजन आज दिन के 11 बजे ईडी दफ्तर पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ेंः सोमवार को ईडी दफ्तर में हाजिर होंगे आईएएस छवि रंजन, तीन बार जारी हो चुका है समन

जानें पूरा मामला: जमीन घोटाला मामले में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को ईडी ने 21 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया था. जिस पर छवि रंजन ने दो सप्ताह का समय मांगा था. लेकिन ईडी ने इसे नामंजूर कर दिया. ईडी ने 24 तारीख को पेशी के लिए समन जारी किया.

जमीन घोटाले में छवि रंजन की भूमिका: सेना की जमीन खरीद बिक्री मामले की जांच ईडी ने पिछले साल शुरू की थी. उस दौरान रांची के बड़े कारोबारी विष्णु अग्रवाल समेत रांची के डिप्टी रजिस्ट्रार रहे घासीराम पिंगुआ, सदर रजिस्टार वैभव मणि त्रिपाठी के यहां ईडी ने छापेमारी की थी. पीएमएलए के तहत घासीराम पिंगुआ से ईडी ने पूछताछ की थी. पूछताछ में पिंगुआ ने ईडी अधिकारियों को बताया था कि तत्कालीन डीसी छवि रंजन के आदेश पर उन्होंने जमीन की रजिस्ट्री की थी. इस तरह ईडी ने इस मामले में छवि रंजन की भूमिका अहम माना था.

13 अप्रैल को छवि रंजन के ठिकानों पर छापेमारी: 13 अप्रैल को इस मामले को लेकर ईडी ने रांची के पूर्व डीसी और आईएएस छवि रंजन, बड़गाईं अंचल के सीओ मनोज कुमार समेत कई राजस्व कर्मचारियों और जमीन माफियाओं के ठिकाने पर छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान ईडी को भारी पैमाने पर जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़े दस्तावेज मिले. जिसमें खरीद-बिक्री में अनियमितता और अरबों की मनी लाउंड्रिंग के सबूत ईडी को मिले हैं. इन्हीं सब मामलों में छवि रंजन से पूछताछ होनी है.

रांची: जमीन घोटाला मामले को लेकर रांची के पूर्व डीसी और आईएएस अधिकारी छवि रंजन आज ईडी के सामने पेश होंगे. ईडी छवि रंजन को तीन समन जारी चुका है. एजेंसी छवि रंजन से आर्मी जमीन घोटाला मामले में पूछताछ करेगी. छवि रंजन आज दिन के 11 बजे ईडी दफ्तर पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ेंः सोमवार को ईडी दफ्तर में हाजिर होंगे आईएएस छवि रंजन, तीन बार जारी हो चुका है समन

जानें पूरा मामला: जमीन घोटाला मामले में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को ईडी ने 21 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया था. जिस पर छवि रंजन ने दो सप्ताह का समय मांगा था. लेकिन ईडी ने इसे नामंजूर कर दिया. ईडी ने 24 तारीख को पेशी के लिए समन जारी किया.

जमीन घोटाले में छवि रंजन की भूमिका: सेना की जमीन खरीद बिक्री मामले की जांच ईडी ने पिछले साल शुरू की थी. उस दौरान रांची के बड़े कारोबारी विष्णु अग्रवाल समेत रांची के डिप्टी रजिस्ट्रार रहे घासीराम पिंगुआ, सदर रजिस्टार वैभव मणि त्रिपाठी के यहां ईडी ने छापेमारी की थी. पीएमएलए के तहत घासीराम पिंगुआ से ईडी ने पूछताछ की थी. पूछताछ में पिंगुआ ने ईडी अधिकारियों को बताया था कि तत्कालीन डीसी छवि रंजन के आदेश पर उन्होंने जमीन की रजिस्ट्री की थी. इस तरह ईडी ने इस मामले में छवि रंजन की भूमिका अहम माना था.

13 अप्रैल को छवि रंजन के ठिकानों पर छापेमारी: 13 अप्रैल को इस मामले को लेकर ईडी ने रांची के पूर्व डीसी और आईएएस छवि रंजन, बड़गाईं अंचल के सीओ मनोज कुमार समेत कई राजस्व कर्मचारियों और जमीन माफियाओं के ठिकाने पर छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान ईडी को भारी पैमाने पर जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़े दस्तावेज मिले. जिसमें खरीद-बिक्री में अनियमितता और अरबों की मनी लाउंड्रिंग के सबूत ईडी को मिले हैं. इन्हीं सब मामलों में छवि रंजन से पूछताछ होनी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.