ETV Bharat / state

Campaign to Save Electricity: मिलिए रांची के ऊर्जा मैन रंजीत साहू से, जिन्होंने बिजली बचत की चला रखी है मुहिम - रांची न्यूज

सड़क किनारे बेवजह जलने वाले स्ट्रीट लाइट को बंद कर बिजली बचत के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे रंजीत साहू अब ऊर्जा मैन कहलाने लगे हैं. हर दिन सुबह 300 से 400 स्ट्रीट लाइट को बंद कर साइकिल से बिजली बचत करने के अभियान में जुटे रंजीत का यह मुहिम अब रंग लाने लगा है. लोग अब इससे प्रेरित होकर घर के अंदर चलने वाले बेवजह बिजली के बल्बों और उपकरणों को भी बंद करने लगे हैं.

campaign to save electricity
कोलाज इमेज
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 8:57 AM IST

Updated : Feb 24, 2023, 9:52 AM IST

देखें स्पेशल रिपोर्ट

रांची: सबका प्रयास, सबका कर्तव्य, बिजली बचाएं, पानी बचाएं कुछ इस तरह के नारों के साथ रांची के रंजीत साहू की दिन की शुरुआत होती है. साइकिल पर इस तरह के नारों को लेकर गली मोहल्लों में हर दिन निकलने वाले रंजीत साहू बिजली बचाओ अभियान में जुटे हैं. रंजीत साहू के इस मुहिम की वजह से लोग उन्हें ऊर्जा मैन के रूप में पुकारते हैं. रांची के न्यू मधुकम के रहने वाला यह ऊर्जा मैन हर दिन सड़क किनारे लगे स्ट्रीट लाइट को सुबह सुबह बंद कर बिजली की बचत करने में जुट जाते हैं.

ये भी पढ़ें- Giridih News: दिलीप भरत के जज्बे को सलाम, सेना के प्रति देशवासियों का स्वाभिमान जगाने साइकिल से कर रहे देश भ्रमण

रंजीत साहू का यह अभियान सिर्फ अपने गली मोहल्लों तक नहीं सीमित रहता है बल्कि राजधानी के 1 दर्जन से अधिक मोहल्लों में साइकिल से घूम-घूमकर दिन के उजाले में बिजली के पोल पर जल रहे बल्बों को ऑफ करते हैं. हर दिन मधुकम, गड़ीखाना, अपर बाजार, मोरहाबादी, अल्बर्ट एक्का चौक जैसे इलाकों में सुबह-सुबह बिजली के बत्ती को बुझाते हुए आपको रंजीत साहू मिल जाएंगे. इस दौरान वे लोगों को बिजली संकट और उससे निपटने के लिए थोड़ी-थोड़ी बचत करने की अपील करते हैं.

बिजली को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान पर रंजीत साहू कहते हैं कि वे पिछले 10 वर्षों से लोगों को बिजली की बचत करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं जो निस्वार्थ रूप से हमारे दिनचर्या में शामिल है. हर दिन 300 से 400 सड़क किनारे बेबजह जल रहे स्ट्रीट लाइट को वे बंद करने का काम करते हैं, जिसके लिए 15 से 20 किलोमीटर प्रतिदिन साइकिल पर सफर करते हैं.

रंजीत साहू के अभियान से लोग हो रहे हैं प्रेरित: ऊर्जा मैन रंजीत साहू के इस मुहिम से लोग प्रेरित होने लगे हैं. स्थानीय विकास कुमार कहते हैं कि गर्मी हो या जाड़ा या बरसात हर दिन रंजीत साहू को आप सुबह में साइकिल पर सवार होकर घर से निकलते हुए देखेंगे और किसी ने किसी स्ट्रीट लाइट को बंद करते हुए नजर आ जाएंगे. हर दिन 2 से 3 घंटे तक अपने जीवन का दिनचर्या बना चुके रंजीत साहू के कार्यों की सराहना करते हुए मुरारी प्रसाद वर्णवाल कहते हैं कि इनका साथ देने वाला हो या ना हो मगर आप मन के इतने मजबूत हैं कि खुद लोगों के घर तक जाकर बिजली को बचाने के लिए लोगों को जागरूक करते हैं. इनके इस मुहिम के दौरान कई तरह की परेशानियों को भी झेलना पड़ता है. इसके बावजूद ये लोगों को प्रेरणा देने का काम करते हैं. इनके इस मुहिम से प्रभावित होकर हम जैसे लोग भी अब अपने घरों में अनावश्यक रूप से जल रहे बिजली बल्वों को बंद कर देते हैं.

उच्च शिक्षा लेने के बाद सामाजिक कार्यों में जुड़े हैं रंजीत: 42 वर्षीय रंजीत साहू उच्च शिक्षा लेने के बाद सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं. एमए, बीएड और टेट पास करने के बाद कभी शिक्षित बेरोजगारी का दंश झेलने वाले रंजीत अपने मोहल्ला में हर दिन साफ सफाई के अलावे लोगों को सड़क किनारे नालियों में कचरा नहीं डालने की भी मुहिम चला रहे है. इसके अलावा रेन वाटर हार्वेस्टिंग खुद अपने घर में लगवा कर लोगों को जल संकट से निदान के लिए इसे अपनाने की अपील करते रंजीत साहू आप को दिख जाएंगे. बहरहाल रंजीत साहू का देखने में यह भलें ही छोटा सा ही प्रयास लग रहा हो मगर इनके मुहिम को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.

देखें स्पेशल रिपोर्ट

रांची: सबका प्रयास, सबका कर्तव्य, बिजली बचाएं, पानी बचाएं कुछ इस तरह के नारों के साथ रांची के रंजीत साहू की दिन की शुरुआत होती है. साइकिल पर इस तरह के नारों को लेकर गली मोहल्लों में हर दिन निकलने वाले रंजीत साहू बिजली बचाओ अभियान में जुटे हैं. रंजीत साहू के इस मुहिम की वजह से लोग उन्हें ऊर्जा मैन के रूप में पुकारते हैं. रांची के न्यू मधुकम के रहने वाला यह ऊर्जा मैन हर दिन सड़क किनारे लगे स्ट्रीट लाइट को सुबह सुबह बंद कर बिजली की बचत करने में जुट जाते हैं.

ये भी पढ़ें- Giridih News: दिलीप भरत के जज्बे को सलाम, सेना के प्रति देशवासियों का स्वाभिमान जगाने साइकिल से कर रहे देश भ्रमण

रंजीत साहू का यह अभियान सिर्फ अपने गली मोहल्लों तक नहीं सीमित रहता है बल्कि राजधानी के 1 दर्जन से अधिक मोहल्लों में साइकिल से घूम-घूमकर दिन के उजाले में बिजली के पोल पर जल रहे बल्बों को ऑफ करते हैं. हर दिन मधुकम, गड़ीखाना, अपर बाजार, मोरहाबादी, अल्बर्ट एक्का चौक जैसे इलाकों में सुबह-सुबह बिजली के बत्ती को बुझाते हुए आपको रंजीत साहू मिल जाएंगे. इस दौरान वे लोगों को बिजली संकट और उससे निपटने के लिए थोड़ी-थोड़ी बचत करने की अपील करते हैं.

बिजली को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान पर रंजीत साहू कहते हैं कि वे पिछले 10 वर्षों से लोगों को बिजली की बचत करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं जो निस्वार्थ रूप से हमारे दिनचर्या में शामिल है. हर दिन 300 से 400 सड़क किनारे बेबजह जल रहे स्ट्रीट लाइट को वे बंद करने का काम करते हैं, जिसके लिए 15 से 20 किलोमीटर प्रतिदिन साइकिल पर सफर करते हैं.

रंजीत साहू के अभियान से लोग हो रहे हैं प्रेरित: ऊर्जा मैन रंजीत साहू के इस मुहिम से लोग प्रेरित होने लगे हैं. स्थानीय विकास कुमार कहते हैं कि गर्मी हो या जाड़ा या बरसात हर दिन रंजीत साहू को आप सुबह में साइकिल पर सवार होकर घर से निकलते हुए देखेंगे और किसी ने किसी स्ट्रीट लाइट को बंद करते हुए नजर आ जाएंगे. हर दिन 2 से 3 घंटे तक अपने जीवन का दिनचर्या बना चुके रंजीत साहू के कार्यों की सराहना करते हुए मुरारी प्रसाद वर्णवाल कहते हैं कि इनका साथ देने वाला हो या ना हो मगर आप मन के इतने मजबूत हैं कि खुद लोगों के घर तक जाकर बिजली को बचाने के लिए लोगों को जागरूक करते हैं. इनके इस मुहिम के दौरान कई तरह की परेशानियों को भी झेलना पड़ता है. इसके बावजूद ये लोगों को प्रेरणा देने का काम करते हैं. इनके इस मुहिम से प्रभावित होकर हम जैसे लोग भी अब अपने घरों में अनावश्यक रूप से जल रहे बिजली बल्वों को बंद कर देते हैं.

उच्च शिक्षा लेने के बाद सामाजिक कार्यों में जुड़े हैं रंजीत: 42 वर्षीय रंजीत साहू उच्च शिक्षा लेने के बाद सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं. एमए, बीएड और टेट पास करने के बाद कभी शिक्षित बेरोजगारी का दंश झेलने वाले रंजीत अपने मोहल्ला में हर दिन साफ सफाई के अलावे लोगों को सड़क किनारे नालियों में कचरा नहीं डालने की भी मुहिम चला रहे है. इसके अलावा रेन वाटर हार्वेस्टिंग खुद अपने घर में लगवा कर लोगों को जल संकट से निदान के लिए इसे अपनाने की अपील करते रंजीत साहू आप को दिख जाएंगे. बहरहाल रंजीत साहू का देखने में यह भलें ही छोटा सा ही प्रयास लग रहा हो मगर इनके मुहिम को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.

Last Updated : Feb 24, 2023, 9:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.