ETV Bharat / state

बड़े पैमाने पर बंदूके कराई गई जमा, किसी भी हाल में निर्वाचन प्रक्रिया को नहीं होने देंगे बाधित: उपायुक्त - रांची उपायुक्त राय महिमापत रे

दूसरे चरण के मतदान में रांची जिले के मांडर और तमाड़ में मतदान होना है, जबकि तीसरे चरण में रांची, कांके, हटिया, खिजरी और सिल्ली में मतदान होना है. इसे ध्यान में रखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे ने विशेष तैयारियां शुरू कर दी है.

Ranchi district administration
रांची जिले के मांडर और तमाड़ में मतदान
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 3:05 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण के मतदान के तहत रांची जिले में पड़ने वाले 7 विधानसभा क्षेत्र के लिए वोटिंग होनी है. ऐसे में किसी भी हाल में निर्वाचन प्रक्रिया बाधित ना हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे ने पहले चरण के मतदान के दौरान घटित घटनाओं को ध्यान में रखते हुए विशेष तैयारियां शुरू कर दी है.

देखें पूरी खबर

स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
दूसरे चरण के मतदान में रांची जिले के मांडर और तमाड़ में मतदान होना है, जबकि तीसरे चरण में रांची, कांके, हटिया, खिजरी और सिल्ली में मतदान होना है. वोटिंग के बाद पंडरा बाजार समिति स्थिति स्ट्रांग रूम में ईवीएम और वीवीपैट रखे जाएंगे. इसे ध्यान में रखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे समेत जिले के एसपी अनीश गुप्ता और सभी आरओ की ओर से रविवार को पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया है, साथ ही हर घर मतदान पर्ची पहुंचाने और सुरक्षा के लिहाज से इलेक्शन कमीशन के मापदंड का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें-रांची: कांके विधानसभा क्षेत्र का सुदरवर्ती गांव बगदा आज भी बुनियादी सुविधाओं से है महरूम

मतदान पर्ची वितरण
उपायुक्त राय महिमापत रे ने कहा है कि इस बार स्ट्रांग रूम में टेबल बढ़ाए गए हैं, ताकि लोगों को वेट ना करना पड़े, साथ ही महिला स्वयं सहायता समूह की ओर से सस्ते दर पर चाय और नाश्ते के लिए स्टॉल भी लगाए जाने की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि पिछली बार रांची शहरी क्षेत्र, हटिया और कांके में मतदान पर्ची वितरण में दिक्कतें आई थी, लेकिन इस बार हर घर मतदान पर्ची पहुंचेगी. इसकी मॉनिटरिंग भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि 30 परसेंट रांची के शहरी क्षेत्र में और 28 परसेंट कांके विधानसभा क्षेत्र में मतदान पर्ची बांटी जा चुकी है. 4 दिसंबर तक अगर मतदान पर्ची नहीं मिलती है तो 1950 नंबर पर इसकी शिकायत की जा सकती है.

बड़े पैमाने पर बंदूकें करवाई गई है जमा
उपायुक्त ने कहा कि पहले चरण के मतदान में जिस तरह से डालटेनगंज प्रत्याशी की ओर से पिस्टल लहराई गई थी. ऐसी घटना दूसरे और तीसरे चरण के मतदान में रांची जिले के तहत पड़ने वाले विधानसभा क्षेत्र में ना हो इसपर विशेष ध्यान दिये जा रहे हैं. उन्होंने कहा है कि पहले से ही बड़े पैमाने पर बंदूकें जमा करवाई गई है, साथ ही पॉलिटिकल पार्टी से लिंक रखने वाले लोगों की भी बंदूकें जमा कराई गई हैं और किसी भी हाल में निर्वाचन कार्य में बाधा नहीं होने दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : OBC समुदाय को लुभाने की जुगत में राजनीतिक दल, जानें क्या है वजह

पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था
बहराल रांची जिला प्रशासन चुनाव को लेकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश का पालन करने के प्रयास में जुट गया है. ऐसे में हर हाल में लोकसभा चुनाव की तरह रांची जिले के तहत पड़ने वाले 7 विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो सके, इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण के मतदान के तहत रांची जिले में पड़ने वाले 7 विधानसभा क्षेत्र के लिए वोटिंग होनी है. ऐसे में किसी भी हाल में निर्वाचन प्रक्रिया बाधित ना हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे ने पहले चरण के मतदान के दौरान घटित घटनाओं को ध्यान में रखते हुए विशेष तैयारियां शुरू कर दी है.

देखें पूरी खबर

स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
दूसरे चरण के मतदान में रांची जिले के मांडर और तमाड़ में मतदान होना है, जबकि तीसरे चरण में रांची, कांके, हटिया, खिजरी और सिल्ली में मतदान होना है. वोटिंग के बाद पंडरा बाजार समिति स्थिति स्ट्रांग रूम में ईवीएम और वीवीपैट रखे जाएंगे. इसे ध्यान में रखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे समेत जिले के एसपी अनीश गुप्ता और सभी आरओ की ओर से रविवार को पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया है, साथ ही हर घर मतदान पर्ची पहुंचाने और सुरक्षा के लिहाज से इलेक्शन कमीशन के मापदंड का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें-रांची: कांके विधानसभा क्षेत्र का सुदरवर्ती गांव बगदा आज भी बुनियादी सुविधाओं से है महरूम

मतदान पर्ची वितरण
उपायुक्त राय महिमापत रे ने कहा है कि इस बार स्ट्रांग रूम में टेबल बढ़ाए गए हैं, ताकि लोगों को वेट ना करना पड़े, साथ ही महिला स्वयं सहायता समूह की ओर से सस्ते दर पर चाय और नाश्ते के लिए स्टॉल भी लगाए जाने की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि पिछली बार रांची शहरी क्षेत्र, हटिया और कांके में मतदान पर्ची वितरण में दिक्कतें आई थी, लेकिन इस बार हर घर मतदान पर्ची पहुंचेगी. इसकी मॉनिटरिंग भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि 30 परसेंट रांची के शहरी क्षेत्र में और 28 परसेंट कांके विधानसभा क्षेत्र में मतदान पर्ची बांटी जा चुकी है. 4 दिसंबर तक अगर मतदान पर्ची नहीं मिलती है तो 1950 नंबर पर इसकी शिकायत की जा सकती है.

बड़े पैमाने पर बंदूकें करवाई गई है जमा
उपायुक्त ने कहा कि पहले चरण के मतदान में जिस तरह से डालटेनगंज प्रत्याशी की ओर से पिस्टल लहराई गई थी. ऐसी घटना दूसरे और तीसरे चरण के मतदान में रांची जिले के तहत पड़ने वाले विधानसभा क्षेत्र में ना हो इसपर विशेष ध्यान दिये जा रहे हैं. उन्होंने कहा है कि पहले से ही बड़े पैमाने पर बंदूकें जमा करवाई गई है, साथ ही पॉलिटिकल पार्टी से लिंक रखने वाले लोगों की भी बंदूकें जमा कराई गई हैं और किसी भी हाल में निर्वाचन कार्य में बाधा नहीं होने दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : OBC समुदाय को लुभाने की जुगत में राजनीतिक दल, जानें क्या है वजह

पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था
बहराल रांची जिला प्रशासन चुनाव को लेकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश का पालन करने के प्रयास में जुट गया है. ऐसे में हर हाल में लोकसभा चुनाव की तरह रांची जिले के तहत पड़ने वाले 7 विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो सके, इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

Intro:रांची.झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण के मतदान के तहत रांची जिले में पड़ने वाले 7 विधानसभा क्षेत्र के लिए वोटिंग होनी है। ऐसे में किसी भी हाल में निर्वाचन प्रक्रिया बाधित ना हो। इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे ने पहले चरण के मतदान के दौरान घटित घटनाओं को ध्यान में रखते हुए विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं।


Body:दूसरे चरण के मतदान में रांची जिले के मांडर और तमाड़ में मतदान होना है।जबकि तीसरे चरण में रांची, कांके, हटिया, खिजरी और सिल्ली में मतदान होना है। वोटिंग के बाद पंडरा बाजार समिति स्थिति स्ट्रांग रूम में ईवीएम और वीवीपैट रखे जाएंगे। इसे ध्यान में रखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे समेत जिले के एसपी अनीश गुप्ता और सभी आरओ द्वारा रविवार को पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया है। साथ ही हर घर मतदान पर्ची पहुंचाने और सुरक्षा के लिहाज से इलेक्शन कमीशन के मापदंड का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।


उपायुक्त राय महिमापत रे ने कहा है कि इस बार स्ट्रांग रूम में टेबल बढ़ाए गए हैं। ताकि लोगों को वेट ना करना पड़े। साथ ही महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा सस्ते दर पर चाय नाश्ते के लिए स्टॉल भी लगाए जाने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछली बार रांची शहरी क्षेत्र, हटिया और कांके में मतदान पर्ची वितरण में दिक्कतें आई थी। लेकिन इस बार हर घर मतदान पर्ची पहुंचेगी। इसकी मॉनिटरिंग भी की जा रही है।उन्होंने बताया कि 30 परसेंट रांची के शहरी क्षेत्र में जबकि 28 परसेंट कांके विधानसभा क्षेत्र में मतदान पर्ची बांटी जा चुकी है और 4 दिसंबर तक अगर मतदान पर्ची नहीं मिलती है। तो 1950 नम्बर पर इसकी शिकायत की जा सकती है।


साथ ही पहले चरण के मतदान में जिस तरह से डालटेनगंज प्रत्याशी द्वारा पिस्टल लहराई गई थी। ऐसी घटना दूसरे और तीसरे चरण के मतदान में रांची जिले के तहत पड़ने वाले विधानसभा क्षेत्र में ना हो इसपर विशेष ध्यान दिये जा रहे हैं। उपायुक्त राय महिमापत रे ने कहा है कि पहले से ही बड़े पैमाने पर बंदूकें जमा करवाई गई है। साथ ही पॉलिटिकल पार्टी से लिंक रखने वाले लोगों की भी बंदूकें जमा कराई गई हैं। उन्होंने कहा है कि किसी भी हाल में निर्वाचन कार्य में बाधा नहीं होने दिए जाएंगे।


Conclusion:बहराल रांची जिला प्रशासन चुनाव को लेकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था और निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश का पालन करने के प्रयास में जुट गया है।ऐसे में हर हाल में लोकसभा चुनाव की तरह रांची जिले के तहत पड़ने वाले 7 विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो सके इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.