रांची: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे ने मेडिका अस्पताल में घायल मतदानकर्मियों से बुधवार को मुलाकात की. वहीं, घायलों से मुलाकात के बाद उपायुक्त ने अस्पताल प्रशासन को घायलों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. साथ ही किसी भी प्रकार की इमरजेंसी में सीधे कॉल कर उन्हें जानकारी देने को कहा है.
वहीं, उपायुक्त ने बस ड्राइवर की पहचान कर जरूरी कार्रवाई का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि निर्वाचन काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती है. हमारी पूरी पोलिंग पार्टी सुरक्षित है और सभी ईवीएम भी सही सलामत है. साथ ही मतदान काम के लिए रिजर्व टीम के कर्मियों को भेजा जा रहा है.
ये भी देखें- तबरेज अंसारी मॉब लिंचिंग मामला: हाई कोर्ट ने 6 आरोपियों को दी जमानत
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का 12 दिसंबर को रांची जिले के तहत रांची, सिल्ली, कांके, हटिया और खिजरी विधानसभा क्षेत्र में मतदान किया जाना है. 4 पोलिंग पार्टियों को लेकर सोनाहातू क्लसटर के लिए बस रवाना हुई, एक बस बुंडू के परामडीह मोड़ के पास असंतुलित होकर पलट गई. जिसमें 18 लोग सवार थे, बस में सवार सभी पोलिंग पार्टी घायल हो गए. घायल पोलिंग पार्टी को एंबुलेंस से रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां घायलों का इलाज इमरजेंसी वार्ड में किया जा रहा है.