रांचीः जिले के उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को निजी लैब संचालकों की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने क्षमता से कम जांच और लापरवाही बरतने वाले निजी लैब संचालकों को फटकार लगाई. उन्होंने लैब संचालकों को निर्देश देते हुए कहा कि अपनी क्षमता के अनुसार कोरोना जांच सुनिश्चित करें.
यह भी पढ़ेंःजेपीएससी कार्यालय में दो कर्मचारी कोरोना संक्रमित, दफ्तर को किया जा रहा सेनेटाइज
क्षमता के कम जांच करने वालों को नोटिस
बैठक में उपायुक्त ने सभी निजी लैब संचालकों से लैब की कैपेसिटी और प्रतिदिन की जाने वाली जांच की जानकारी ली. उपायुक्त ने अधिकारी को निर्देश दिया कि क्षमता से बहुत कम जांच करने वाले लैब को नोटिस दे. उपायुक्त के निर्देश पर एसआरएल लैब, एस शरण लैब और मेडिका को नोटिस भेजा गया है.
बैकलॉग करें खत्म और समय पर दें जांच रिपोर्ट
उपायुक्त ने निजी लैब संचालकों को कोरोना जांच की बैकलॉग शीघ्र खत्म करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही कहा है कि जांच रिपोर्ट देने में देरी नहीं करें. जांच रिपोर्ट निर्धारित समय सीमा में जिला प्रशासन और संबंधित व्यक्ति को उपलब्ध कराए.
रैंडम होगी निजी लैस की जांच
उपायुक्त ने कहा कि आम लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए. निजी लैस की मजिस्ट्रेट कर रहे हैं और रैंडम लैब की जांच करेंगे और जांच के दौरान लैब किसी स्तर पर अनदेखी करते पाया गया, तो सील करने की कार्रवाई की जाएगी.
लैब में बनाए पूछताछ काउंटर
उपायुक्त छवि रंजन ने निजी लैब संचालकों से कहा कि जांच कराने आने वाले लोगों को किसी तरह की समस्या नहीं हो. उन्होंने कहा है कि लैब में पूछताछ काउंटर बनाए, ताकि लोगों को जांच से संबंधित समुचित जानकारी आसानी से मिल सकें. बैठक में उप विकास आयुक्त, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, उप समाहर्ता स्थापना, निजी लैब संचालकों और प्रतिनिधि सहित आलाधिकारी उपस्थित थे.