रांचीः राजधानी में गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर उपायुक्त राय महिमापत रे की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक की गई. इसमें उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को तैयारी से जुड़े आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें- राजधानी में अपराध रोकने के लिए बनाई गई स्पेशल टीम, CID के अफसर भी टीम में शामिल
संबंधित विभागों को निर्देश
इस बैठक में पेयजल और स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को पेयजल आपूर्ति और वीआईपी टॉयलेट की व्यवस्था करने का निर्देश उपायुक्त की ओर से दिया गया है. जबकि पथ निर्माण प्रमंडल को मोरहाबादी की ओर जानेवाली सड़कों की मरम्मती और साफ सफाई सुनिश्चित करने को कहा गया है. भवन प्रमंडल-1 के कार्यपालक अभियंता को गैलरी निर्माण, आयोजन स्थल पर बैरिकेटिंग, स्टेज और साउंड बॉक्स के लिए टावर निर्माण की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया है. साथ ही मोरहाबादी मैदान में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था, संपर्क मार्गों में यातायात पुलिसकर्मियों की नियुक्ति और ट्रैफिक रुट बनाकर समाचार पत्रों में प्रकाशन सुनिश्चित करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक यातायात को दिया गया. उपायुक्त ने झांकी के लिए ट्रेलर, बड़े वाहन की व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया है.