रांचीः जिला सदर अस्पताल में बने कोविड वार्ड में प्रतिनियुक्त सभी नर्स अपने इंसेंटिव की भुगतान ना होने के मद्देनजर हड़ताल पर चली गईं. उनके इस कदम को लेकर जिला उपायुक्त ने हड़ताली नर्सों से मुलाकात की. उपायुक्त ने उन सभी नर्सों को जल्दी ही उनके इंसेंटिव का भुगतान करने का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें- रांची: अस्पताल की बदइंतजामी पर परिजनों का छलका दर्द, कोरोना से हालात बेकाबू
उपायुक्त छवि रंजन ने सभी नर्सों को कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम में नर्सों का अहम योगदान है. उनके सेवा से ही अपने जिला रांची को कोरोना मुक्त करने में सफल हो पाएंगे. इस वक्त उनकी सेवा से कोरोना मरीजों की देखभाल और उनके उपचार कार्य में तेजी आएगी. ऐसे में वह अपने कार्यस्थल पर पहले की तरह अपनी सेवाएं जारी रखें. उनके इंसेंटिव का भुगतान शीघ्र ही किया जाएगा. इस अवसर पर सभी नर्सों ने भी हड़ताल तोड़ने पर अपनी सहमति जताई है. उन्होंने कहा कि कोविड अस्पताल में शीघ्र ही अपने कार्यस्थल पर योगदान देंगी और अपनी सेवाएं जारी रखेंगी.