रांची: राजधानी में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. सरकार और प्रशासन इसे रोकने के लिए हर कदम उठा रही है. इसी बीच रांची डीसी, सीनियर एसएसपी और ग्रामीण एसपी पुलिस लाइन पहुंचे और प्लाज्मा डोनेट करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित किया.
रांची में कोरोना पॉजिटिव हुए पुलिसकर्मी जो अब पूरी तरह से रिकवर हो चुके हैं. उन स्वस्थ पुलिसकर्मियों का प्लाज्मा डोनेट कराने को लेकर रांची डीसी पुलिस लाइन पहुंचे और उन्हें प्रोत्साहित किया. मौके पर रांची के सीनियर एसएसपी और ग्रामीण एसपी भी मौजूद रहे. डीसी ने बताया कि प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है. इसमें जो इलिजिबल होंगे, उन लोगों के लिए एक मेगा कैंप शुक्रवार को रिम्स में लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ें-कोरोना : देश में बन रहीं तीन वैक्सीन, एक का परीक्षण तीसरे चरण में
डीसी ने बताया कि जब सर्वप्रथम पुलिसकर्मियों को कोरोना पॉजिटिव बताया जा रहा था तो यह एक चुनौती थी, लेकिन पुलिसकर्मियों को सेवा देने के लिए एक नया अवसर मिला है. इससे जिले में जितने भी गंभीर पेशेंट हैं, उनके लिए ये पुलिसकर्मी भगवान होंगे. उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों को कोरोना महामारी में जान जोखिम में डालकर काम करना पड़ा था, जो एक चुनौती था, लेकिन अब यह चुनौती अवसर में बदल गया है.