ETV Bharat / state

बीजेपी का सचिवालय घेराव कार्यक्रम: रांची डीसी और एसएसपी खुद मोर्चे पर डटे, कहा- कानून तोड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई - Jharkhand news

भाजपा के सचिवालय घेराव कार्यक्रम को देखते हुए रांची के डीसी और एसएसपी खुद मोर्चे पर डटे हुए हैं. यहां उन्होंने बताया कि सुरक्षा को लेकर किस तरह की तैयारी की गई है. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से भी शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अपील की है.

Ranchi DC and SSP on BJP secretariat gherao program
Ranchi DC and SSP on BJP secretariat gherao program
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 10:33 AM IST

Updated : Apr 11, 2023, 12:08 PM IST

जानकारी देते संवाददाता प्रशांत कुमार

रांची: भाजपा के द्वारा राजधानी रांची में सचिवालय घेराव कार्यक्रम को लेकर धुर्वा इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. एक तरफ जहां भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता हर हाल में सुरक्षा घेरा को तोड़कर प्रोजेक्ट भवन जाने की तैयारी में लगे हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ पुलिस की टीम उन्हें किसी भी हाल में दो किलोमीटर के पहले ही रोक लेने के प्रयास में है. राजधानी रांची के तमाम वरीय पुलिस अफसर धुर्वा इलाके में कैंप कर रहे हैं. रांची के डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी किशोर कौशल ने भाजपा के घेराव कार्यक्रम को लेकर किस तरह की सुरक्षा तैयारियां की गई है उसे लेकर दोनों ने ईटीवी भारत के संवाददाता प्रशांत कुमार से बातचीत की.

ये भी पढ़ें: बीजेपी के घेराव कार्यक्रम को लेकर अलर्ट पर पुलिस, कई क्षेत्रों में धारा 144 लागू

144 का पालन करे भीड़: रांची डीसी राहुल सिन्हा ने बताया कि उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि वे लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन करें, जिन इलाकों में धारा 144 लगाई गई है, वहां ना जाएं, अन्यथा वे खुद कानूनी कार्रवाई के भागीदार होंगे. रांची डीसी के अनुसार कानून के संधारण के लिए जितने भी प्रयास किए जाने चाहिए वह सभी पुलिस प्रशासन के द्वारा किए गए हैं.

वहीं, रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने बताया कि उन्होंने भी सभी भाजपा कार्यकर्ताओं नेताओं से अपील की है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करें. कानून के दायरे में रहते हुए अगर कोई भी प्रदर्शन करता है तो पुलिस के लिए कोई समस्या नहीं है. लेकिन अगर कानून का उल्लंघन करते हुए कोई भी प्रदर्शन करेगा तो उनसे सख्ती से निपटा जाएगा. सु्रक्षा के मद्देनजर पूरे धुर्वा इलाके में 1500 फोर्स की तैनाती की गई है. इसमें झारखंड जगुआर, जिला पुलिस के अलावा रैफ के जवान शामिल हैं. इसके अलावा जिले के सभी डीएसपी के साथ क्यूआरटी को भी लगाया गया है.

डीएसपी को अलग-अलग जगहों पर तैनात किया गया है. उन्हें प्रतिनियुक्त स्थल पर निगरानी रखने का निर्देश दिए गए हैं. वहीं प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए धुर्वा के विभिन्न इलाकों में 22 जगहों पर बैरिकेडिंग की गयी है. उन बैरिकेडिंग से प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा धुर्वा के कई इलाकों में अलग से सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम से पूरे प्रदर्शन पर नजर रखी जा रही है. प्रदर्शन की वजह से शहर में कहीं जाम की स्थिति ना हो इसके लिए भी पर्याप्त मात्रा में ट्रैफिक पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है.

जानकारी देते संवाददाता प्रशांत कुमार

रांची: भाजपा के द्वारा राजधानी रांची में सचिवालय घेराव कार्यक्रम को लेकर धुर्वा इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. एक तरफ जहां भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता हर हाल में सुरक्षा घेरा को तोड़कर प्रोजेक्ट भवन जाने की तैयारी में लगे हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ पुलिस की टीम उन्हें किसी भी हाल में दो किलोमीटर के पहले ही रोक लेने के प्रयास में है. राजधानी रांची के तमाम वरीय पुलिस अफसर धुर्वा इलाके में कैंप कर रहे हैं. रांची के डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी किशोर कौशल ने भाजपा के घेराव कार्यक्रम को लेकर किस तरह की सुरक्षा तैयारियां की गई है उसे लेकर दोनों ने ईटीवी भारत के संवाददाता प्रशांत कुमार से बातचीत की.

ये भी पढ़ें: बीजेपी के घेराव कार्यक्रम को लेकर अलर्ट पर पुलिस, कई क्षेत्रों में धारा 144 लागू

144 का पालन करे भीड़: रांची डीसी राहुल सिन्हा ने बताया कि उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि वे लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन करें, जिन इलाकों में धारा 144 लगाई गई है, वहां ना जाएं, अन्यथा वे खुद कानूनी कार्रवाई के भागीदार होंगे. रांची डीसी के अनुसार कानून के संधारण के लिए जितने भी प्रयास किए जाने चाहिए वह सभी पुलिस प्रशासन के द्वारा किए गए हैं.

वहीं, रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने बताया कि उन्होंने भी सभी भाजपा कार्यकर्ताओं नेताओं से अपील की है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करें. कानून के दायरे में रहते हुए अगर कोई भी प्रदर्शन करता है तो पुलिस के लिए कोई समस्या नहीं है. लेकिन अगर कानून का उल्लंघन करते हुए कोई भी प्रदर्शन करेगा तो उनसे सख्ती से निपटा जाएगा. सु्रक्षा के मद्देनजर पूरे धुर्वा इलाके में 1500 फोर्स की तैनाती की गई है. इसमें झारखंड जगुआर, जिला पुलिस के अलावा रैफ के जवान शामिल हैं. इसके अलावा जिले के सभी डीएसपी के साथ क्यूआरटी को भी लगाया गया है.

डीएसपी को अलग-अलग जगहों पर तैनात किया गया है. उन्हें प्रतिनियुक्त स्थल पर निगरानी रखने का निर्देश दिए गए हैं. वहीं प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए धुर्वा के विभिन्न इलाकों में 22 जगहों पर बैरिकेडिंग की गयी है. उन बैरिकेडिंग से प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा धुर्वा के कई इलाकों में अलग से सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम से पूरे प्रदर्शन पर नजर रखी जा रही है. प्रदर्शन की वजह से शहर में कहीं जाम की स्थिति ना हो इसके लिए भी पर्याप्त मात्रा में ट्रैफिक पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है.

Last Updated : Apr 11, 2023, 12:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.