ETV Bharat / state

रांची में सेलिब्रिटीज के ऑटोग्राफ का कलेक्शन, दंपती का शौक अब बन गई है विरासत - रांची में सेलिब्रिटीज के ऑटोग्राफ का कलेक्शन

हर किसी को किसी ना किसी चीज की हॉबी होती है. लोग अपने शौक को पैशन बना लेते हैं. कुछ ऐसी विरासत खड़ी की है रांची के दंपती हेमंत और सुजाता ने. ऑटोग्राफ जमा करने का शौक को लेकर हेमंत और सुजाता ने 500 से ज्यादा सेलिब्रिटीज के ऑटोग्राफ जमा किए हैं. आज उनका ये शौक किसी विरासत से कम नहीं है.

ranchi-couple-hemant-and-sujata-collected-celebrities-autographs-more-than-500
दंपती हेमंत और सुजाता
author img

By

Published : Jan 20, 2022, 4:19 PM IST

Updated : Jan 20, 2022, 5:49 PM IST

रांचीः कहते हैं शौक बड़ी चीज होती है और शौक अगर जुनून में बदल जाए तो इसे आप क्या कहेंगे. रांची के हेमंत के पास ऑटोग्राफ का कलेक्शन है. मदर टेरेसा से लेकर अटल बिहारी वाजपेई तक का हस्ताक्षर कलेक्ट कर इन्होंने रखा है. 500 से अधिक सेलिब्रिटी और कई अलग-अलग क्षेत्र के लीडर के हस्ताक्षर इनके पास सुरक्षित हैं. इनका ये शौक आज किसी धरोहर से कम नहीं है.

इसे भी पढ़ें- शौक बड़ी चीज है! आंध्र के इस शख्स के पास 54 देशों के 10 हजार पोस्ट कार्ड का कलेक्शन

हेमंत के लिए ऑटोग्राफ जमा करने का शौक कब पैशन बन गया उन्हें पता ही नहीं चला. शादी के बाद हेमंत और सुजाता ने सेलेब्रिटीज के ऑटोग्राफ जमा किए. आज रांची में सेलिब्रिटीज के ऑटोग्राफ का कलेक्शन अगर किसी के पास है तो वो इस दंपती हेमंत और सुजाता के पास है. ऑटोग्राफ कलेक्शन का सिलसिला 1969 शुरू हुआ और तब से अब तक यह बदस्तूर जारी है. झारखंड के रांची में HEC से रिटायर्ड अधिकारी हेमंत गुप्ता विभिन्न क्षेत्रों के लीडर और सेलिब्रिटी का ऑटोग्राफ कलेक्ट करते हैं और इसी वजह से आज उनकी एक अलग पहचान है.

देखें स्पेशल रिपोर्ट

ऑटोग्राफ का शानदार कलेक्शन के लिए आज लोग हेमंत गुप्ता को जानते हैं. नए दौर में सेलिब्रिटी के साथ सेल्फी लेने के लिए लोग लालायित रहते हैं. लेकिन एक जमाना था जब रांची के हेमंत गुप्ता सेलिब्रिटी के हस्ताक्षर के लिए एड़ी चोटी एक कर देते थे. इनके पास 500 से अधिक सेलिब्रिटी और कई अलग-अलग क्षेत्र के लीडर के हस्ताक्षर हैं. जिसमें मदर टेरेसा, अटल बिहारी वाजपेयी, रतन टाटा जैसी हस्तियां भी शामिल हैं. इन्होंने ऑटोग्राफ का कलेक्शन अपनी डायरी में यादों के तौर पर संजोकर रखा है. इनका यह शौक 1969 से शुरू हुआ और यह सिलसिला लगातार जारी रहा. हेमंत गुप्ता बातचीत के क्रम में ऑटोग्राफ इकट्ठा करने के दौरान कई खट्टी मीठी अनुभव को साझा भी किया है.

Ranchi couple Hemant and Sujata collected celebrities autographs more than 500
मदर टेरेसा का ऑटोग्राफ

ऑटोग्राफ के लिए घंटों करते थे इंतजारः एक अधिकारी होते हुए भी हेमंत हस्ताक्षर लेने के लिए सेलिब्रिटी का घंटों इंतजार करते थे. जब उन्हें पता चलता था कि कोई सेलिब्रिटी आने वाला है. तब वह दिनभर ऑटोग्राफ लेने के लिए उनका इंतजार करते थे उनका ऑटोग्राफ लेकर ही वापस आते थे. अपने स्कूल टाइम से ही ऑटोग्राफ कलेक्ट करना इनका जुनून था और आज यह जुनून संग्रह का एक जगह बन गया है. ऑटोग्राफ लेने के लिए हेमंत झारखंड के कई जिला, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे शहरों में भी गए हैं और अपनी इस शौक को पूरा किया है.

Ranchi couple Hemant and Sujata collected celebrities autographs more than 500
रतन टाटा का ऑटोग्राफ

इसे भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं आजादी से पहले हमारे देश की करंसी कैसी थी, पढ़ें पूरी खबर..

पत्नी सुजाता भी करती हैं मददः उनकी पत्नी भी हेमंत के इस काम में मदद करती हैं. उनकी पत्नी भूपेन हजारीका के साथ जुड़ी अपनी यादें बताते हुए कहती हैं कि वह समय और दौर भी गजब का था. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से ऑटोग्राफ लेने की यादों को भी वह हमारी टीम के साथ साझा की है. मशहूर शायर राहत इंदौरी समेत कई शायरों के भी ऑटोग्राफ उनके शायरी की पंक्तियों के साथ उन्हें मिला है. वाकई हेमंत का यह कलेक्शन काफी शानदार है.

Ranchi couple Hemant and Sujata collected celebrities autographs more than 500
दिवंगत पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का हस्ताक्षर

हर किसी का अपना-अपना शौक और जुनून होता है हेमंत का यह शौक देखने लायक है. जिसमें कई सेलिब्रिटी के हस्ताक्षर संजोकर उन्होंने रखा है. आज के जमाने में सेल्फी और फोटोग्राफ का दौर है. रांची के दंपती हेमंत और सुजाता ने 500 से ज्यादा सेलिब्रिटीज के ऑटोग्राफ जमा किए हैं. यह ऑटोग्राफ हेमंत और उनकी पत्नी सुजाता के लिए किसी खजाने से कम नहीं है.

रांचीः कहते हैं शौक बड़ी चीज होती है और शौक अगर जुनून में बदल जाए तो इसे आप क्या कहेंगे. रांची के हेमंत के पास ऑटोग्राफ का कलेक्शन है. मदर टेरेसा से लेकर अटल बिहारी वाजपेई तक का हस्ताक्षर कलेक्ट कर इन्होंने रखा है. 500 से अधिक सेलिब्रिटी और कई अलग-अलग क्षेत्र के लीडर के हस्ताक्षर इनके पास सुरक्षित हैं. इनका ये शौक आज किसी धरोहर से कम नहीं है.

इसे भी पढ़ें- शौक बड़ी चीज है! आंध्र के इस शख्स के पास 54 देशों के 10 हजार पोस्ट कार्ड का कलेक्शन

हेमंत के लिए ऑटोग्राफ जमा करने का शौक कब पैशन बन गया उन्हें पता ही नहीं चला. शादी के बाद हेमंत और सुजाता ने सेलेब्रिटीज के ऑटोग्राफ जमा किए. आज रांची में सेलिब्रिटीज के ऑटोग्राफ का कलेक्शन अगर किसी के पास है तो वो इस दंपती हेमंत और सुजाता के पास है. ऑटोग्राफ कलेक्शन का सिलसिला 1969 शुरू हुआ और तब से अब तक यह बदस्तूर जारी है. झारखंड के रांची में HEC से रिटायर्ड अधिकारी हेमंत गुप्ता विभिन्न क्षेत्रों के लीडर और सेलिब्रिटी का ऑटोग्राफ कलेक्ट करते हैं और इसी वजह से आज उनकी एक अलग पहचान है.

देखें स्पेशल रिपोर्ट

ऑटोग्राफ का शानदार कलेक्शन के लिए आज लोग हेमंत गुप्ता को जानते हैं. नए दौर में सेलिब्रिटी के साथ सेल्फी लेने के लिए लोग लालायित रहते हैं. लेकिन एक जमाना था जब रांची के हेमंत गुप्ता सेलिब्रिटी के हस्ताक्षर के लिए एड़ी चोटी एक कर देते थे. इनके पास 500 से अधिक सेलिब्रिटी और कई अलग-अलग क्षेत्र के लीडर के हस्ताक्षर हैं. जिसमें मदर टेरेसा, अटल बिहारी वाजपेयी, रतन टाटा जैसी हस्तियां भी शामिल हैं. इन्होंने ऑटोग्राफ का कलेक्शन अपनी डायरी में यादों के तौर पर संजोकर रखा है. इनका यह शौक 1969 से शुरू हुआ और यह सिलसिला लगातार जारी रहा. हेमंत गुप्ता बातचीत के क्रम में ऑटोग्राफ इकट्ठा करने के दौरान कई खट्टी मीठी अनुभव को साझा भी किया है.

Ranchi couple Hemant and Sujata collected celebrities autographs more than 500
मदर टेरेसा का ऑटोग्राफ

ऑटोग्राफ के लिए घंटों करते थे इंतजारः एक अधिकारी होते हुए भी हेमंत हस्ताक्षर लेने के लिए सेलिब्रिटी का घंटों इंतजार करते थे. जब उन्हें पता चलता था कि कोई सेलिब्रिटी आने वाला है. तब वह दिनभर ऑटोग्राफ लेने के लिए उनका इंतजार करते थे उनका ऑटोग्राफ लेकर ही वापस आते थे. अपने स्कूल टाइम से ही ऑटोग्राफ कलेक्ट करना इनका जुनून था और आज यह जुनून संग्रह का एक जगह बन गया है. ऑटोग्राफ लेने के लिए हेमंत झारखंड के कई जिला, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे शहरों में भी गए हैं और अपनी इस शौक को पूरा किया है.

Ranchi couple Hemant and Sujata collected celebrities autographs more than 500
रतन टाटा का ऑटोग्राफ

इसे भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं आजादी से पहले हमारे देश की करंसी कैसी थी, पढ़ें पूरी खबर..

पत्नी सुजाता भी करती हैं मददः उनकी पत्नी भी हेमंत के इस काम में मदद करती हैं. उनकी पत्नी भूपेन हजारीका के साथ जुड़ी अपनी यादें बताते हुए कहती हैं कि वह समय और दौर भी गजब का था. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से ऑटोग्राफ लेने की यादों को भी वह हमारी टीम के साथ साझा की है. मशहूर शायर राहत इंदौरी समेत कई शायरों के भी ऑटोग्राफ उनके शायरी की पंक्तियों के साथ उन्हें मिला है. वाकई हेमंत का यह कलेक्शन काफी शानदार है.

Ranchi couple Hemant and Sujata collected celebrities autographs more than 500
दिवंगत पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का हस्ताक्षर

हर किसी का अपना-अपना शौक और जुनून होता है हेमंत का यह शौक देखने लायक है. जिसमें कई सेलिब्रिटी के हस्ताक्षर संजोकर उन्होंने रखा है. आज के जमाने में सेल्फी और फोटोग्राफ का दौर है. रांची के दंपती हेमंत और सुजाता ने 500 से ज्यादा सेलिब्रिटीज के ऑटोग्राफ जमा किए हैं. यह ऑटोग्राफ हेमंत और उनकी पत्नी सुजाता के लिए किसी खजाने से कम नहीं है.

Last Updated : Jan 20, 2022, 5:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.