रांची: झारखंड में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. इस कड़ी में रांची के सिविल सर्जन विनय बिहारी प्रसाद भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती कराया गया है.
कोरोना से बिगड़ते हालात की समीक्षा
सिविल सर्जन ने सोमवार को कोरोना से बिगड़ते हालात की समीक्षा को लेकर एक बैठक भी बुलाई थी. इस बैठक में शामिल सभी लोगों की जांच रिपोर्ट आने तक होम क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया है. इससे पहले सिविल सर्जन के दफ्तर में कार्यरत कई लोग संक्रमित हो चुके हैं. दफ्तर सदर अस्पताल कैंपस में मौजूद है, इसलिए यहां संक्रमण का ज्यादा खतरा रहता है.
ये भी पढ़ें-सांसद की आलोचना पर बिफरे विधायक डॉक्टर इरफान, दुमका सांसद को कहा- बच्चा
सिविल सर्जन को कफ की थी शिकायत
फिलहाल, रांची में 7 सितंबर तक 11 हजार 138 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 74 लोगों की जान भी जा चुकी है. इससे पहले झारखंड सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता, मिथिलेश ठाकुर और बादल पत्रलेख भी संक्रमित हो चुके हैं. रांची जिला प्रशासन ने जांच के दायरे को बढ़ाने के लिए 8 जगहों पर स्टैटिक जांच शिविर स्थापित किया है. जानकारी के मुताबिक, सिविल सर्जन को कफ की शिकायत थी, इसके बाद उनकी जांच कराई गई थी और रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. फिलहाल, रांची के सिविल सर्जन स्टेबल हैं, रिम्स में डॉक्टरों की टीम उनकी देखरेख कर रही है.