ETV Bharat / state

World Tribal Day: विश्व आदिवासी दिवस के लिए बिरसा मुंडा संग्रहालय तैयार, मुख्यमंत्री हेमंत होंगे महोत्सव के मुख्य अतिथि - झारखंड न्यूज

विश्व आदिवासी दिवस को लेकर झारखंड में उत्साह देखा जा रहा है. इस अवसर पर बिरसा मुंडा संग्रहालय में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

World Tribal Day
विश्व आदिवासी दिवस को लेकर झारखंड में उत्साह देखा जा रहा है
author img

By

Published : Aug 8, 2023, 5:34 PM IST

देखें पूरी खबर

रांची: राजधानी रांची में आयोजित होने वाले विश्व आदिवासी दिवस को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. इस वर्ष रांची के बिरसा मुंडा संग्रहालय में विश्व आदिवासी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. महोत्सव का आयोजन रांची के बिरसा मुंडा संग्रहालय में किया जा रहा है. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में दिशोम गुरु शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें: World Tribal Day: योजनाओं के बावजूद नहीं बदल रही आदिवासियों की तकदीर

आदिवासियों से जुड़े पारंपरिक भोजन: तैयारी का निरीक्षण करने पहुंचे कल्याण विभाग के अपर सचिव अजय नाथ झा ने कहा कि आदिवासी समाज के भगवान कहे जाने वाले बिरसा मुंडा की शहादत भी इसी स्थान पर हुई थी. इसलिए झारखंड सरकार ने आदिवासी दिवस मनाने के लिए इसी स्थान को चुना. अपर सचिव ने कहा कि एक बजे से महोत्सव की शुरुआत की जाएगी. कार्यक्रम में आदिवासियों से जुड़े पारंपरिक भोजन एवं व्यंजनों का स्टॉल लगाया जाएगा.

बताया कि आदिवासियों से जुड़े चित्रकार शिविर का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमें देशभर के चित्रकार शामिल होंगे. इसके अलावा पैनल डिस्कशन, सेमिनार, जनजाति जीवन दर्शन कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. अधिकारियों ने बताया कि आदिवासी दिवस के मौके पर पारंपरिक परिधान पहनकर आदिवासी समाज के लोग पौराणिक वाद यंत्र के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. वहीं आदिवासियों के सामाजिक विकास एवं आर्थिक विकास कैसे हो इस पर भी चर्चा की जाएगी.

इसके अलावा झारखंड के छऊ डांस के साथ यहां के स्थानीय परंपरा को सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से दिखाया जाएगा. बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिशोम गुरु शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा राज्य के कई ऐसे कलाकार एवं गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे.

देखें पूरी खबर

रांची: राजधानी रांची में आयोजित होने वाले विश्व आदिवासी दिवस को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. इस वर्ष रांची के बिरसा मुंडा संग्रहालय में विश्व आदिवासी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. महोत्सव का आयोजन रांची के बिरसा मुंडा संग्रहालय में किया जा रहा है. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में दिशोम गुरु शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें: World Tribal Day: योजनाओं के बावजूद नहीं बदल रही आदिवासियों की तकदीर

आदिवासियों से जुड़े पारंपरिक भोजन: तैयारी का निरीक्षण करने पहुंचे कल्याण विभाग के अपर सचिव अजय नाथ झा ने कहा कि आदिवासी समाज के भगवान कहे जाने वाले बिरसा मुंडा की शहादत भी इसी स्थान पर हुई थी. इसलिए झारखंड सरकार ने आदिवासी दिवस मनाने के लिए इसी स्थान को चुना. अपर सचिव ने कहा कि एक बजे से महोत्सव की शुरुआत की जाएगी. कार्यक्रम में आदिवासियों से जुड़े पारंपरिक भोजन एवं व्यंजनों का स्टॉल लगाया जाएगा.

बताया कि आदिवासियों से जुड़े चित्रकार शिविर का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमें देशभर के चित्रकार शामिल होंगे. इसके अलावा पैनल डिस्कशन, सेमिनार, जनजाति जीवन दर्शन कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. अधिकारियों ने बताया कि आदिवासी दिवस के मौके पर पारंपरिक परिधान पहनकर आदिवासी समाज के लोग पौराणिक वाद यंत्र के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. वहीं आदिवासियों के सामाजिक विकास एवं आर्थिक विकास कैसे हो इस पर भी चर्चा की जाएगी.

इसके अलावा झारखंड के छऊ डांस के साथ यहां के स्थानीय परंपरा को सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से दिखाया जाएगा. बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिशोम गुरु शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा राज्य के कई ऐसे कलाकार एवं गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.