ETV Bharat / state

Dhanteras 2022: रांची में सजा ऑटोमोबाइल का बाजार, ग्राहकों के रुझान से रिकार्ड बिक्री की उम्मीद - Automobile bazar in Ranchi

धनतेरस को लेकर रांची में ऑटोमोबाइल सेक्टर का बाजार सज चुका है (Ranchi Automobile Sector prepration for Dhanteras). इस मौके पर रांची के बाजारों में एक से बढ़कर एक गाड़ियां मौजूद हैं. लोगों में दोपहिया वाहनों का खासा क्रेज देखा जा रहा है. उम्मीद है कि कोरोना के बाद धनतेरस में गाड़ियों की बिक्री से ऑटोमोबाइल सेक्टर नई उंचाई तक जरूर पहुंचेगी.

Automobile Sector Prepration for Dhanteras 2022
Automobile Sector Prepration for Dhanteras 2022
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 10:04 AM IST

रांची: धनतेरस के मौके पर ज्वेलरी के बाद सबसे ज्यादा खरीददारी ऑटोमोबाइल सेक्टर में ही होती है. इसको ध्यान में रखते हुए इस बार रांची के ऑटोमोबाइल बाजार में एक से बढ़कर एक गाड़ियां मौजूद हैं (Ranchi Automobile Sector prepration for Dhanteras). रांची में सबसे अधिक 1.38 करोड़ रुपए की एक्स 7 कार से लेकर 3.34 लाख रुपये की 310 आर बाइक उपलब्ध है. सबसे ज्यादा लोगों की पसंद बीएमडब्ल्यू कार है हालांकि महंगा होने के कारण इसके खरीददार खास लोग ही हैं. इसके बाद डिमांड सबसे ज्यादा सामान्य कार की है, जिसकी रेंज 6 लाख से 12 लाख तक की है. वैसे कार की रेंज की बात करें तो बाजार में 90 लाख रुपए की एक्स 4 और 52 लाख रुपए की 2 सीरीज कार भी उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2022: धनतेरस की तैयारी में जुटा बाजार, खनकने को तैयार सर्राफा बाजार

बाइक का घटा क्रेज अब स्कूटी बनी सबकी पसंद: धनतेरस (Dhanteras 2022) के मौके पर इस बार बाजार में स्कूटी की भरमार है, जिसकी कीमत डेढ़ लाख तक है. मोटरसाइकिल की तुलना में लोग स्कूटी को ज्यादा पसंद करते हुए देखे जा रहे (prepration for Dhanteras in ranchi) हैं. धनतेरस के लिए बुकिंग कराने पहुंचे लोगों का मानना है कि मोटरसाइकिल की अपेक्षा स्कूटी चलाना सहज है जिस वजह से इसकी डिमांड लगातार बढ़ी है. दोपहिया वाहनों के क्रेज का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रांची में हर महीने दोपहिया वाहनों की बिक्री बढ़ रही है. आंकड़ों पर गौर करें तो जनवरी 2022 में 4312, फरवरी में 4687, मार्च में 5760, अप्रैल में 5246, मई में 5951, जून में 5450, जुलाई में 5276, अगस्त में 4653, सितंबर में 5202 और 18 अक्टूबर तक 3362 दोपहिया वाहनों की बिक्री हो चुकी है. धनतेरस के मौके पर उम्मीद की जा रही है, इन सारे आंकड़ों को एक दिन में ही पार करेंगे.

देखें स्पेशल रिपोर्ट

कोरोना की वजह से पिछले वर्ष बाजार ठंडा होने के बावजूद रांची में धनतेरस के मौके पर 2146 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी जबकि चार चक्के वाहन यानी कार की बिक्री 332 के करीब हुई थी. बहरहाल कोरोना के बाद सबको उम्मीद है कि धनतेरस के बहाने ही ऑटोमोबाइल सेक्टर नई उंचाई तक जरूर पहुंचेगा.

रांची: धनतेरस के मौके पर ज्वेलरी के बाद सबसे ज्यादा खरीददारी ऑटोमोबाइल सेक्टर में ही होती है. इसको ध्यान में रखते हुए इस बार रांची के ऑटोमोबाइल बाजार में एक से बढ़कर एक गाड़ियां मौजूद हैं (Ranchi Automobile Sector prepration for Dhanteras). रांची में सबसे अधिक 1.38 करोड़ रुपए की एक्स 7 कार से लेकर 3.34 लाख रुपये की 310 आर बाइक उपलब्ध है. सबसे ज्यादा लोगों की पसंद बीएमडब्ल्यू कार है हालांकि महंगा होने के कारण इसके खरीददार खास लोग ही हैं. इसके बाद डिमांड सबसे ज्यादा सामान्य कार की है, जिसकी रेंज 6 लाख से 12 लाख तक की है. वैसे कार की रेंज की बात करें तो बाजार में 90 लाख रुपए की एक्स 4 और 52 लाख रुपए की 2 सीरीज कार भी उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2022: धनतेरस की तैयारी में जुटा बाजार, खनकने को तैयार सर्राफा बाजार

बाइक का घटा क्रेज अब स्कूटी बनी सबकी पसंद: धनतेरस (Dhanteras 2022) के मौके पर इस बार बाजार में स्कूटी की भरमार है, जिसकी कीमत डेढ़ लाख तक है. मोटरसाइकिल की तुलना में लोग स्कूटी को ज्यादा पसंद करते हुए देखे जा रहे (prepration for Dhanteras in ranchi) हैं. धनतेरस के लिए बुकिंग कराने पहुंचे लोगों का मानना है कि मोटरसाइकिल की अपेक्षा स्कूटी चलाना सहज है जिस वजह से इसकी डिमांड लगातार बढ़ी है. दोपहिया वाहनों के क्रेज का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रांची में हर महीने दोपहिया वाहनों की बिक्री बढ़ रही है. आंकड़ों पर गौर करें तो जनवरी 2022 में 4312, फरवरी में 4687, मार्च में 5760, अप्रैल में 5246, मई में 5951, जून में 5450, जुलाई में 5276, अगस्त में 4653, सितंबर में 5202 और 18 अक्टूबर तक 3362 दोपहिया वाहनों की बिक्री हो चुकी है. धनतेरस के मौके पर उम्मीद की जा रही है, इन सारे आंकड़ों को एक दिन में ही पार करेंगे.

देखें स्पेशल रिपोर्ट

कोरोना की वजह से पिछले वर्ष बाजार ठंडा होने के बावजूद रांची में धनतेरस के मौके पर 2146 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी जबकि चार चक्के वाहन यानी कार की बिक्री 332 के करीब हुई थी. बहरहाल कोरोना के बाद सबको उम्मीद है कि धनतेरस के बहाने ही ऑटोमोबाइल सेक्टर नई उंचाई तक जरूर पहुंचेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.