ETV Bharat / state

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित हुईं रांची की तीरंदाज सविता कुमारी, पीएम ने वर्चुअल माध्यम से दिया अवार्ड - रांची न्यूज

देश भर से 29 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए चयनित किया गया. इसमें रांची की सविता कुमारी भी शामिल हैं. तीरंदाजी के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते हुए उन्होंने अपना नाम रोशन किया है. सविता कुमारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से सम्मानित किया.

Ranchi archer Savita Kumari
राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित हुई रांची के तीरंदाज सविता कुमारी
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 9:50 AM IST

रांचीः प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2022 से राजधानी की तीरंदाज सविता कुमारी सम्मानित हुई हैं. यह पुरस्कार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से प्रदान किया है. बता दें कि प्रत्येक वर्ष देश भर से पीएमआरबीपी विजेताओं को चयनित करती है. जिन्हें प्रधानमंत्री के हाथों पुरस्कृत किया जाता है. इस वर्ष राष्ट्रीय बाल पुरस्कार देश के 29 बच्चों को मिला है. इसमें बिरसा मुंडा राष्ट्रीय आर्चरी एकेडमी सिल्ली की राष्ट्रीय स्तर की तीरंदाज सविता कुमारी भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंःPM मोदी ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से बातचीत की और उन्हें डिजिटल प्रमाण पत्र प्रदान किए

रांची डीसी कार्यालय में सविता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से यह सर्टिफिकेट प्रदान किया है. इस पुरस्कार के लिए सविता का चयन 2021 में हुआ था. सविता ने काफी संघर्ष के बाद तीरंदाजी में अपना स्थान बनाया है. साल 2021 में प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन सविता से बात की थी, तब प्रधानमंत्री ने कहा था कि आप देश की बेटियों के लिए मिसाल है. आपसे देश को काफी उम्मीदें हैं. इसी तरह मेहनत करते रहें, जिससे आपके खेल में निखार आएगा.

प्रमाण पत्र लेने के बाद सविता ने कहा कि प्रधानमंत्री के हाथों सम्मानित होना गर्व की बात है. हालांकि अगर यह कार्यक्रम दिल्ली में होता और प्रधानमंत्री के सामने यह अवार्ड लेती तो और गर्व महसूस करती. वहीं सविता के कोच प्रकाश राम ने कहा कि झारखंड के कई सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में डायन बिसाही को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आती हैं. 2018 में जब सविता बांग्लादेश में आयोजित साउथ एशियन आर्चरी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीती थी. उसी समय उसके गांव में डायन बिसाही के नाम पर 2 महिलाओं के साथ अन्याय हुआ था. सोनाहातु के टांगटांग गांव की सविता 2016 में तीरंदाजी से जुड़ी और बिरसा मुंडा आर्चरी एकेडमी में प्रशिक्षण लेना शुरू की. इसके बाद सविता ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

रांचीः प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2022 से राजधानी की तीरंदाज सविता कुमारी सम्मानित हुई हैं. यह पुरस्कार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से प्रदान किया है. बता दें कि प्रत्येक वर्ष देश भर से पीएमआरबीपी विजेताओं को चयनित करती है. जिन्हें प्रधानमंत्री के हाथों पुरस्कृत किया जाता है. इस वर्ष राष्ट्रीय बाल पुरस्कार देश के 29 बच्चों को मिला है. इसमें बिरसा मुंडा राष्ट्रीय आर्चरी एकेडमी सिल्ली की राष्ट्रीय स्तर की तीरंदाज सविता कुमारी भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंःPM मोदी ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से बातचीत की और उन्हें डिजिटल प्रमाण पत्र प्रदान किए

रांची डीसी कार्यालय में सविता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से यह सर्टिफिकेट प्रदान किया है. इस पुरस्कार के लिए सविता का चयन 2021 में हुआ था. सविता ने काफी संघर्ष के बाद तीरंदाजी में अपना स्थान बनाया है. साल 2021 में प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन सविता से बात की थी, तब प्रधानमंत्री ने कहा था कि आप देश की बेटियों के लिए मिसाल है. आपसे देश को काफी उम्मीदें हैं. इसी तरह मेहनत करते रहें, जिससे आपके खेल में निखार आएगा.

प्रमाण पत्र लेने के बाद सविता ने कहा कि प्रधानमंत्री के हाथों सम्मानित होना गर्व की बात है. हालांकि अगर यह कार्यक्रम दिल्ली में होता और प्रधानमंत्री के सामने यह अवार्ड लेती तो और गर्व महसूस करती. वहीं सविता के कोच प्रकाश राम ने कहा कि झारखंड के कई सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में डायन बिसाही को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आती हैं. 2018 में जब सविता बांग्लादेश में आयोजित साउथ एशियन आर्चरी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीती थी. उसी समय उसके गांव में डायन बिसाही के नाम पर 2 महिलाओं के साथ अन्याय हुआ था. सोनाहातु के टांगटांग गांव की सविता 2016 में तीरंदाजी से जुड़ी और बिरसा मुंडा आर्चरी एकेडमी में प्रशिक्षण लेना शुरू की. इसके बाद सविता ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.