ETV Bharat / state

प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती, रांची के अंंशु का भोजपुरी रियलिटी शो में चयन, मनोज तिवारी और निरहुआ कर चुके हैं तारीफ

रांची के गायक अंशु राज कम संसाधन का रोना रोने वालों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनकर उभरे हैं. उन्होंने अपनी प्रतिभा से भोजपुरी रियलिटी शो में जगह बनाई. Anshu selected in Bhojpuri reality show

Ranchi Anshu selected in Bhojpuri reality show
रांची के अंशु राज का भोजपुरी रियलिटी शो में चयन
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 13, 2023, 9:31 AM IST

Updated : Oct 13, 2023, 11:27 AM IST

रांची के अंशु राज का भोजपुरी रियलिटी शो में चयन

रांची: कहते हैं यदि इंसान में लक्ष्य पाने की चाहत हो तो वह कम संसाधनों में भी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया रांची के हुनरमंद युवा अंशु राज ने. निजी चैनल के भोजपुरी रियलिटी संगीत कार्यक्रम में पहुंचकर उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. जिले और राज्य का नाम रोशन किया.

ये भी पढ़ें: महिला एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में झारखंड के तीन खिलाड़ी, 27 अक्टूबर से रांची में हो रहा है आयोजन

प्रतिभा किसी संसाधन की मोहताज नहीं: अंशु राज रांची के श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के छात्र हैं और उन्हें बचपन से ही संगीत से लगाव है. वह बचपन से ही संगीत की दुनिया में अपना नाम कमाना चाहते थे. कम संसाधन होने के कारण उसे अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. इन परिस्थितियों को पार कर उन्होंने यह साबित कर दिया कि प्रतिभा किसी संसाधन की मोहताज नहीं होती.

पढ़ाई से ज्यादा संगीत में लगता था मन: अंशु राज के पिता टुन्नू रजक बताते हैं कि बचपन में जब वह गाता था, आस-पास के लोग उसके गाने की प्रशंसा करते थे. पिता ने बताया कि उसके बेटे को पढ़ाई से ज्यादा संगीत में मन लगता था. उसकी रुचि को देखते पिता ने संगीत की दुनिया में ही भविष्य बनाने की रजामंदी दी. पिता टुन्नू रजक ने बताया कि वह पेशे से धोबी का काम करते हैं, इसलिए उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि अपने बेटे को संगीत सीखने के लिए म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट खरीद सके. इसके बावजूद उसने अपने बच्चे को बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने का प्रयास नहीं छोड़ा. गायक अंशु राज बताते हैं कि माता-पिता के सहयोग से ही वह भोजपुरी रियलिटी कार्यक्रम में स्थान बना पाने में सक्षम हो पाए.

मनोज तिवारी कर चुके हैं तारीफ: सुर संग्राम में गाने के दौरान अंशु राज को मनोज तिवारी, निरहुआ और कल्पना जैसे गायकों से तारीफ मिली. तीनों ने उनके गाने की सराहना की है. अंशु राज ने सफलता पाने के बाद अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि रांची सहित देश के विभिन्न छोटे शहरों में रहने वाले लोगों के लिए संगीत जैसे क्षेत्र में जाना निश्चित ही मुश्किल होता है. कहा कि यदि छोटे शहर के लोग अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहें तो कला के क्षेत्र में भी बिहार और झारखंड के कई युवा नाम रोशन कर सकते हैं.

अंशु राज की मां ने क्या कहा: वहीं अंशु राज की मां ने कहा कि यदि सरकारी स्तर पर उनके बच्चे को मदद दी जाए तो उनका बेटा झारखंड का नाम देश और दुनिया में रोशन कर सकता है. गौरतलब है भोजपुरी रियलिटी शो तक पहुंचने वाले अंशु राज की प्रशंसा आस-पास के लोगों के साथ-साथ परिवार के कई लोग कर रहे हैं.

रांची के अंशु राज का भोजपुरी रियलिटी शो में चयन

रांची: कहते हैं यदि इंसान में लक्ष्य पाने की चाहत हो तो वह कम संसाधनों में भी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया रांची के हुनरमंद युवा अंशु राज ने. निजी चैनल के भोजपुरी रियलिटी संगीत कार्यक्रम में पहुंचकर उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. जिले और राज्य का नाम रोशन किया.

ये भी पढ़ें: महिला एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में झारखंड के तीन खिलाड़ी, 27 अक्टूबर से रांची में हो रहा है आयोजन

प्रतिभा किसी संसाधन की मोहताज नहीं: अंशु राज रांची के श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के छात्र हैं और उन्हें बचपन से ही संगीत से लगाव है. वह बचपन से ही संगीत की दुनिया में अपना नाम कमाना चाहते थे. कम संसाधन होने के कारण उसे अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. इन परिस्थितियों को पार कर उन्होंने यह साबित कर दिया कि प्रतिभा किसी संसाधन की मोहताज नहीं होती.

पढ़ाई से ज्यादा संगीत में लगता था मन: अंशु राज के पिता टुन्नू रजक बताते हैं कि बचपन में जब वह गाता था, आस-पास के लोग उसके गाने की प्रशंसा करते थे. पिता ने बताया कि उसके बेटे को पढ़ाई से ज्यादा संगीत में मन लगता था. उसकी रुचि को देखते पिता ने संगीत की दुनिया में ही भविष्य बनाने की रजामंदी दी. पिता टुन्नू रजक ने बताया कि वह पेशे से धोबी का काम करते हैं, इसलिए उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि अपने बेटे को संगीत सीखने के लिए म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट खरीद सके. इसके बावजूद उसने अपने बच्चे को बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने का प्रयास नहीं छोड़ा. गायक अंशु राज बताते हैं कि माता-पिता के सहयोग से ही वह भोजपुरी रियलिटी कार्यक्रम में स्थान बना पाने में सक्षम हो पाए.

मनोज तिवारी कर चुके हैं तारीफ: सुर संग्राम में गाने के दौरान अंशु राज को मनोज तिवारी, निरहुआ और कल्पना जैसे गायकों से तारीफ मिली. तीनों ने उनके गाने की सराहना की है. अंशु राज ने सफलता पाने के बाद अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि रांची सहित देश के विभिन्न छोटे शहरों में रहने वाले लोगों के लिए संगीत जैसे क्षेत्र में जाना निश्चित ही मुश्किल होता है. कहा कि यदि छोटे शहर के लोग अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहें तो कला के क्षेत्र में भी बिहार और झारखंड के कई युवा नाम रोशन कर सकते हैं.

अंशु राज की मां ने क्या कहा: वहीं अंशु राज की मां ने कहा कि यदि सरकारी स्तर पर उनके बच्चे को मदद दी जाए तो उनका बेटा झारखंड का नाम देश और दुनिया में रोशन कर सकता है. गौरतलब है भोजपुरी रियलिटी शो तक पहुंचने वाले अंशु राज की प्रशंसा आस-पास के लोगों के साथ-साथ परिवार के कई लोग कर रहे हैं.

Last Updated : Oct 13, 2023, 11:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.