रांची: जिला प्रशासन और रांची पुलिस ने शुक्रवार को जुमे की नमाज सड़क पर अदा करने पर रोक लगा दी है. प्रशासन ने सभी मस्जिदों के इमाम व कमेटी के लोगों से अपील की है कि वे किसी भी हाल में मस्जिद के बाहर नमाज अदा नहीं करें. मस्जिद के भीतर जितनी जगह है, उतने में ही नमाज पढ़ी जाए. प्रशासन की ओर से जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि सड़क पर नमाज अदा होने से मस्जिदों के बाहर भीड़ जमा होगी. जबकि शहर में धारा 144 लगा हुआ है. सड़क पर भीड़ जमा होने से धारा 144 को उलंघन भी होगा. इसलिए नमाज मस्जिदों में ही अदा की जाए. ताकि किसी भी परेशानियों का सामना करना नहीं पड़े.
ये भी पढ़ें- उपद्रव वाले इलाके में पुलिस ने दिखाई अपनी ताकत, दंगाइयों को दी गई चेतावनी
संगठनों ने भी की अपील: रांची अंजुमन इस्लामिया के महासचिव मोखतार अहमद ने पत्र जारी कर लोगों से अपील की है. जिसमें लिखा है कि 'रांची के तमाम लोगों से अंजुमन इस्लामिया यह अपील करती है कि 17 जून 2022 को अपने-अपने इलाके के मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा करें. नमाज के बाद अपने घरों में रहें, विशेष कर अपने बच्चों को ताकीद करें कि किसी भी सूरत में सोशल मीडिया पर बेबुनियाद खबरों को ना फैलाएं और अफवाहों से बचें.'
अंजुमन ने अपनी अपील में यह भी कहा है कि किसी भी तरह के जुलूस निकालने की बातों को नकार दें, ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो. साथ ही इस बात को भी ध्यान में रखना है कि शहर में धारा 144 लागू है, उसका भी पालन होना चाहिए.
रांची अंजुमन इस्लामिया ने मस्जिदों की कमीटियों से आग्रह करते हुए कहा है कि 'रांची शहर के तमाम मस्जिदों की कमीटियों से अनुरोध है कि जुमे की नमाज अदा करने के बाद सुन्नत व नवाफिल नमाजें अपने-अपने घरों में अदा करने की ताकीद करें.'